मुंबई:आज 13 जनवरी को लोहड़ी का त्यौहार मनाया जा रहा है, जिसे देश के अलग-अलग जगहों पर अलग नाम से जाना जाता है. लोहड़ी मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मनाया जाता है. लेकिन इसकी बधाई पूरे देश में दी जाती है. इस मौके पर बॉलीवुड के सितारे भी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हैं साथ ही कई सेलेब्स इस त्यौहार को सेलिब्रेट भी करते हैं.
रवीना टंडन-भाग्यश्री ने सेलिब्रेट किया लोहड़ी का त्यौहार
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस रवीना टंडन और भाग्यश्री ने साथ में लोहड़ी का त्यौहार सेलिब्रेट किया.रवीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'लोहड़ी की लख-लख बधाईयां'. रवीना की पोस्ट पर फैंस ने भी उनको त्यौहार की शुभकामनाएं दीं. एक ने कमेंट किया, 'क्या बात है एक फ्रेम में दो क्यूटी'. एक ने लिखा, 'हैप्पी लोहड़ी मैम'.