मुंबई :अब बस दो दिन और फिर पूरे देश को मिल जाएगा राम मंदिर का तोहफा. जी हां, आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या में निर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. पूरी दुनिया की भारत के इस धार्मिक समारोह पर नजर है. इधर, देश भी राम नाम से गूंज रहा है. कई लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं तो कई रास्ते में हैं और इतना ही नहीं कई अभी रवाना भी होंगे, लेकिन सरकार ने 23 जनवरी तक आम जनता के लिए राम मंदिर के द्वार बंद कर दिए हैं. ऐसे में राम भक्तों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर आप राम भक्त हैं और बड़े पैमाने पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखना चाहते हैं तो थिएटर पर इसका साक्षात नजारा देख सकते हैं.
इतने शहरों में होगा लाइव प्रसारण
जी हां, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राजनीति, बिजनेस, खेल और मनोरंजन से दिग्गज हस्तियों समेत 7 हजार से ज्यादा लोग यहां पहुंचने वाले हैं. ऐसे में पीवीआर और आईनॉक्स ने इस देखते हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को थिएटर पर लाइव दिखाने का जिम्मा उठाया है. बता दें, न्यूज चैनल, दूरदर्शन और कई सोशल मीडिया पर भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा, लेकिन आप इस समारोह का रियल एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो आपके पास थिएटर जाने का मौका है.
टिकट का दाम 100 रुपये