दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

100 रु में थिएटर में LIVE देखें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, फ्री में मिलेगी कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

Live Stream Of Ram Temple Inauguration : अगर पर रामभक्त हैं और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव देखना चाहते हैं, तो पीवीआर सिनेमा आपको थिएटर में इसे लाइव देखने का मौका दे रहा है. आपको सिर्फ 100 रुपये खर्च करने हैं और फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखें इस धार्मिक कार्यक्रम का मेगा शो.

Live Stream Of Ram Temple
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 11:53 AM IST

मुंबई :अब बस दो दिन और फिर पूरे देश को मिल जाएगा राम मंदिर का तोहफा. जी हां, आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या में निर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. पूरी दुनिया की भारत के इस धार्मिक समारोह पर नजर है. इधर, देश भी राम नाम से गूंज रहा है. कई लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं तो कई रास्ते में हैं और इतना ही नहीं कई अभी रवाना भी होंगे, लेकिन सरकार ने 23 जनवरी तक आम जनता के लिए राम मंदिर के द्वार बंद कर दिए हैं. ऐसे में राम भक्तों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर आप राम भक्त हैं और बड़े पैमाने पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखना चाहते हैं तो थिएटर पर इसका साक्षात नजारा देख सकते हैं.

इतने शहरों में होगा लाइव प्रसारण

जी हां, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राजनीति, बिजनेस, खेल और मनोरंजन से दिग्गज हस्तियों समेत 7 हजार से ज्यादा लोग यहां पहुंचने वाले हैं. ऐसे में पीवीआर और आईनॉक्स ने इस देखते हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को थिएटर पर लाइव दिखाने का जिम्मा उठाया है. बता दें, न्यूज चैनल, दूरदर्शन और कई सोशल मीडिया पर भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा, लेकिन आप इस समारोह का रियल एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो आपके पास थिएटर जाने का मौका है.

टिकट का दाम 100 रुपये

दरअसल, इन मल्टीप्लेक्स कंपनियों ने बड़ा आधिकारिक एलान किया है. पीवीआर सिनेमा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इनके मुताबिक, 22 जनवरी को देशभर के 70 शहरों के 160 थिएटर्स में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा. इसके लिए आपको टिकट के लिए महज 100 रुपये खर्च करने होंगे और साथ ही आपको कोल्ड ड्रींक और पॉर्पकॉर्न का कॉम्प्लीमेंट्री ऑफर मिलेगा.

गर्भगृह में स्थापित रामलला की मूर्ति

बता दें, बीधे बुधवार रामलला की मूर्ति अयोध्या पहुंची थी और इसे बीते शुक्रवार (19 जनवरी) गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया. वहीं, रामलला की मूर्ति से पर्दा भी हटा दिया गया है. काले रंग की रामलला की प्रतिमा 51 इंच लंबी और 3 फीट चौड़ी है. इसमें 10 भगवानों की छवि को उकेरा गया है. इसे अरुण योगीराज ने तैयार किया है.

ये भी पढे़ं : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : पहली बार सामने आई रामलला की मूर्ति की संपूर्ण तस्वीर, चौथे दिन का अनुष्ठान संपन्न


Last Updated : Jan 20, 2024, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details