दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जो भी सलमान खान-दाऊद की हेल्प करेगा वो अपना...', लॉरेंस बिश्नोई गैंग की खुलेआम धमकी, फेसबुक पोस्ट वायरल

सलमान खान और दाऊद की हेल्प करने वालों को बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने मैसेज दिया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Lawrence Bishnoi gang
लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान-दाऊद (IANS-ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 13, 2024, 4:04 PM IST

मुंबई:लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. 66 वर्षीय नेता की शनिवार, 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि यह हत्या बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और अंडरवर्ल्ड हस्तियों अनुज थापन और दाऊद इब्राहिम के साथ सिद्दीकी के संबंधों के कारण की गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, 'ओम, जय श्री राम जय भारत जीवन का मूल समझता हूं. जिस्म और धन को में धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म कथा जो, निभाया मित्रता का धर्म था जो. सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध रहे है यह एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था'.

पोस्ट में आगे सलमान खान और दाऊद का जिक्र करते हुए लिखा है, 'हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देगे. हम ने पहले वार कभी नहीं किया. जय श्री राम जय भारत. सलाम शहीदां नू'. यह पोस्ट शुबु लोनकर महाराष्ट्र नाम के फेसबुक यूजर ने किया है. पोस्ट की सत्यता की पुष्टि पुलिस को करनी है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आईएएनएस के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध कई महीनों से सिद्दीकी पर नजर रख रहे थे और उसके घर और ऑफिस की जायजा ले रहे थे. हमले के लिए उन्हें 50-50 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे. हमले से कुछ दिन पहले ही उन्हें हथियार दिए गए थे.

मुंबई पुलिस के अनुसार, हत्या में तीन शूटर शामिल थे. तीनों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें एक हरियाणा का है, जिसका नाम गुरमेल बलजीत सिंह (23 साल) है और दूसरे उत्तर प्रदेश से है. इसकी धर्मराज कश्यप (19 साल) नाम से पहचान हुई है.

तीसरे की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है और पुलिस को चौथे व्यक्ति के शामिल होने का संदेह है, जिसे इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाद दोनों फरार हैं. सिद्दीकी और उसके सहयोगी को शनिवार रात करीब 9.30 बजे हमलावरों ने निशाना बनाया था. हमले के कुछ घंटों बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details