हैदराबाद:तेलुगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने शेयर किया कि वह 142 मेंबर्स के व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि इस ग्रुप में राम चरण, अल्लू अर्जुन और राणा दग्गुबाती जैसे सितारे हैं. उन्होंने बताया कि इस ग्रुप का लक्ष्य टॉलीवुड में पारिवारिक भावना को बढ़ावा देना है. जिससे एक्टर एक दूसरे के प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने में मदद कर सके.
एक-दूसरे के काम को देते हैं बढ़ावा
बात करते हुए लक्ष्मी मांचू ने बताया कि ग्रुप का लक्ष्य टॉलीवुड में पारिवारिक भावना को बढ़ावा देना है. जिससे एक्टर एक-दूसरे के प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने और उन्हें बढ़ावा देने में मदद कर सकें. वे सभी एक्टर हैं, इसलिए, हम क्या करते हैं, जब किसी के पास कोई फिल्म होती है, किसी की फिल्म का कोई टीजर होता है या ट्रेलर होता है तो वे इस ग्रुप में भेजते हैं. जिसके बाद सभी उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. इसीलिए हमने ये ग्रुप बनाया है.