मुंबई : लापता ऑस्कर को ऑस्कर 2025 में एंट्री मिली है. इससे पहले फिल्म जापान में रिलीज हो गई है. फिल्म की डायरेक्टर और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने बीते महीने इसकी जानकारी दी थी. वहीं, बीती 4 अक्टूबर को फिल्म लापता लेडीज जापान में रिलीज हुई है. लापता लेडीज को अकेडमी अवार्ड्स 2025 में फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में चुना गया है. लापता लेडीज साल 2024 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. लापता लेडीज की कहानी इतनी मजेदार है कि इसने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है.
वहीं, ऑस्कर में एंट्री होते ही लापता लेडीज की तूती पूरी दुनिया में बोल रही है. भारत में प्यार मिलने के बाद अब जापान में फिल्म को प्यार मिल रहा है. हाल ही में लापता लेडीज का जापानी ट्रेलर रिलीज हुआ था. बता दें, लापता लेडीज ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 (IFFM) में बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है.
इस फिल्म लापता लेडीज को आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का बजट महज 5 करोड़ रुपये बताया गया है. लापता लेडीज को जियो स्टेडियोज के बैनर तले बनाया गया है. लापता लेडीज की कहानी की बात करें तो यह ऐसी दुल्हन की कहानी है, जो ट्रेन में अपने-अपने पति से बिछड़ जाती है, यहा कहें दुल्हन की अदला-बदला हो जाती है. यह दोनों दुल्हन कैसे अपने पिया के पास पहुंचती है, यह फिल्म का सबसे बड़ा क्लाईमेक्स है.