दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'लापता लेडीज' फेम किरण राव ने सभी डायरेक्टर्स को दे डाली ये सलाह, बोलीं- कुछ ऐसा बनाएं जो... - Kiron Rao - KIRON RAO

Kiron Rao: 'लापता लेडीज' की सफलता का आनंद ले रहीं फिल्म मेकर किरण राव ने हाल ही में सभी डायरेक्टर्स को सलाह दी है. उन्होंने बताया कि किस तरह की फिल्में दर्शक देखना पसंद कर रहे हैं.

Kiron Rao
किरण राव (Instagram)

By IANS

Published : May 16, 2024, 8:07 PM IST

Updated : May 16, 2024, 8:49 PM IST

मुंबई:फिल्म मेकर और आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म लापता लेडीज की सक्सेस का आनंद ले रही हैं. उन्होंने हाल ही में इस प्रोफेशन से जुड़े फिल्म मेकर्स को सलाह दी है. लापता लेडीज में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई.

किरण राव ने डायरेक्टर्स को दी सलाह

हाल ही में एक इवेंट में बात करते हुए किरण राव ने कहा, 'मुझे हमेशा लगता है कि कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो अच्छा प्रदर्शन करती हैं और कुछ नहीं कर पाती. कहानी अच्छी होने के साथ ही आपको कुछ ऐसा बनाना होगा जो एक दर्शकों के दिल में उतर जाए. राव के अनुसार एक अच्छी कहानी वह है जिसके साथ आप जुड़ते हैं, कुछ ऐसा जिसके बारे में बात करना आपको दिलचस्प लगता है. यानि पहले आपको वो फिल्म पसंद आनी चाहिए.

दर्शकों को आती है ऐसी फिल्में पसंद

दर्शकों के बारे में बात करते हुए किरण ने कहा, 'लोगों के पास अब कई सारे ऑप्शन हैं, कई तरह के कंटेट तक उनकी पहुंच आसान हो गई है. एक फिल्म मेकर के रूप में मुझे लगता है कि आपको अपने प्रोफेशन में टॉप पर रहने की जरूरत है. यदि आप अच्छे हैं और ऐसी कहानियां बनाते हैं जो दिलचस्प हो, तो आप एक अच्छे स्टोरीटेलर होंगे. फिर चाहे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे हों या फिल्म बना रहे हों.

किरण ने की आमिर खान की तारीफ

'लापता लेडीज' के लिए आमिर खान की सराहना करते हुए राव ने कहा, 'इस तरह की फिल्म केवल आमिर खान जैसे फिल्म मेकर ही बना सकते थे. वहीं फिल्म की कास्टिंग के बारे में राव ने कहा, 'आमिर को एहसास हुआ कि यह फिल्म साधारण कलाकारों के साथ सबसे अच्छा काम करती है. बहुत कम निर्माता इसे महसूस करेंगे और आपको उस तरह का समर्थन देंगे. आमिर वह व्यक्ति हैं जिन्होंने इसकी कहानी ढूंढी, उनके बिना फिल्म नहीं बनाई जा सकती थी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 16, 2024, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details