दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कृति सेनन ने 'क्रू' के डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन संग शेयर कीं BTS तस्वीरें, बोलीं- आपके बाल झड़ने... - Kriti Sanon - KRITI SANON

Kriti Sanon Shares BTS Photo from Crew: कृति सेनन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हालिया रिलीज फिल्म क्रू से बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं. जिनमें वे फिल्म के डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन के साथ नजर आ रही हैं.

Kriti Sanon
कृति सेनन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 10:56 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन फिलहाल अपनी 'क्रू' की फिलहाल सफलता को एंजॉय कर रही हैं. जिसमें करीना कपूर खान और तब्बू भी हैं. फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा रही है. इसी बीच कृति ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर 'कैप्टेन' राजेश ए कृष्णन के साथ कुछ बीटीएस तस्वीरें साझा कीं.

कृति ने राजेश ए कृष्णन को खास अंदाज में कहा शुक्रिया

तस्वीरें शेयर करने के साथ ही कृति ने कैप्शन लिखा, 'एक कैप्टन से दूसरे कैप्टन तक हमें हंसाने के लिए धन्यवाद यहां तक कि आपके बाल भी हमारी वजह से झड़ गए. यह उड़ान आसान नहीं थी, लेकिन निश्चित रूप से सबसे मजेदार और यादगार थी. आशा है कि आप मुस्कुरा रहे होंगे और कहीं छुट्टियां मना रहे होंगे. हमेशा ढेर सारा प्यार, हरियाणा से दिव्या राणा.

दर्शकों का दिल जीत रही फिल्म

करीना, कृति और तब्बू स्टारर 'क्रू' एयरलाइन इंडस्ट्री पर बेस्ड तीन महिलाओं की कहानी है, जिसे कॉमेडी के रूप में पेश किया गया है. इसमें तीनों एक्ट्रेसेस एयर होस्टेस के रोल में हैं और उनकी कंपनी बैंकरप्ट हो गई हैं और तीनों को पैसों की तंगी से गुजरना पड़ता है. जिसके बाद उन्हें एक डैड पैसेंजर की बॉडी पर सोना मिलता है. इसी बीच कई सिचुएशन उन्हें फेस करनी पड़ती है जिनमें हंसी मजाक के साथ, ड्रामा और सस्पेंस का तड़का लगा हुआ है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी खास रोल में हैं. इनके अलावा शाश्वत चटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा भी क्रू के कलाकारों में शामिल हैं.

'क्रू' का निर्माण अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के तहत रिया कपूर और अनिल कपूर और बालाजी मोशन पिक्चर्स की एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा किया गया है. 'क्रू' ने अब तक दुनिया भर में 82 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details