दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कोलकाता रेप केस: ये कैसी आजादी! करीना कपूर समेत इन अभिनेत्रियों ने जताई नाराजगी, नहीं मनाया आजादी का जश्न - Kolkata Rape Murder Case - KOLKATA RAPE MURDER CASE

Kolkata Rape Murder Case: हाल ही में कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप केस को लेकर पूरा देश गुस्से में हैं. वहीं आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई सेलेब्स ने इसे सेलिब्रेट करने के बजाय इस घटना की कड़ी निंदा की और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया. करीना कपूर खान, प्रीति जिंटा जैसी एक्ट्रेसेस ने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई.

Kareena Kapoor
करीना कपूर-प्रीति जिंटा (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 15, 2024, 5:33 PM IST

मुंबई:कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर केस को लेकर हाल ही में करीना कपूर खान का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा. उनके साथ ही कई अभिनेत्रियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने से इंकार करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की. प्रीति जिंटा ने भी इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. इनके साथ ही कई अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.

करीना ने किया ये पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने स्वतंत्रता दिवस पर कोई पोस्ट ना करते हुए कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए हादसे को लेकर दुख जताया और लिखा-12 साल भी वही स्टोरी, वही प्रोटेस्ट लेकिन हम अभी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं. उनके पोस्ट पर फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा- थैक्यू मैम कोई तो अपनी आवाज उठा रहा है. एक ने कमेंट किया- सबसे दुखी स्वतंत्रता दिवस, महिलाएं अपने वर्कप्लेस पर भी सेफ नहीं हैं. प्रीति जिंटा ने लिखा-हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. इलेक्शन में 63 प्रतिशत महिला वोटर्स हैं. ये वक्त अब महिलाओं की सेफ्टी को प्राथमिकता देना है. ये बहुत दुखद है.

मृणाल ठाकुर का पोस्ट (Instagram)
जाह्नवी कपूर का पोस्ट (Instagram)

इन एक्ट्रेसेस ने उठाई अपनी आवाज

मृणाल ठाकुर ने इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए पोस्ट किया- 12 साल भी कुछ नहीं बदला, एक डॉक्टर होना क्राइम नहीं है इस देश में उम्मीद रखना ये क्राइम है. आजादी को सेलिब्रेट करना काफी दुखद लग रहा है. इनके अलावा अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, मीरा कपूर, राशि खन्ना, सानिया मिर्जा, कृति सेनन जैसी अभिनेत्रियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और सोशल मीडिया पर रोष व्यक्त किया.

अनन्या पांडे का पोस्ट (Instagram)
सारा अली खान का पोस्ट (Instagram)

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details