दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: KKR विनिंग पार्टी में हाथ में जाम ले आंद्रे रसेल-अनन्या पांडे ने लूटी महफिल, 'लुट-पुट गया' पर किया डांस - kkr winning party - KKR WINNING PARTY

KKR Winning Party: आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने जमकर पार्टी की है. पार्टी से आंद्रे रसेल और अनन्या पांडे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों शाहरुख खान के गाने 'लुट-पुट गया' पर डांस करते नजर आए. देखें वीडियो...

Andre Russell and Ananya Panday
आंद्रे रसेल-अनन्या पांडे (फाइल फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 12:47 PM IST

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शानदार जीत हासिल की. अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीतने के बाद केकेआर के खिलाड़ी सातवें आसमान पर हैं. पूरे सीजन में केकेआर का एक दशक के बाद आईपीएल खिताब जीतना एक शानदार प्रदर्शन था. इस खुशी में केकेआर ने पार्टी रखी, जिसमें केकेआर के खिलाड़ियों से लेकर बॉलीवुड के कुछ खास सितारे शामिल हुए हैं.

सोशल मीडिया पर केकेआर की विनिंग पार्टी से कई वीडियो सामने आए हैं. एक ऐसा वीडियो जिसने सबका ध्यान खींचा, वो था केकेआर के ऑल-राउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल का डांस. एक वायरल वीडियो में रसेल को किंग खान की फिल्म 'डंकी' का फेमस गाना लुट-पुट गया पर डांस करते हुए देखा गया. पार्टी में वे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ डांस फ्लोर पर थिरकते दिखें.

कोच चंद्रकांत पंडित भी हिट नंबर की धुनों का आनंद ले रहे थे. अनन्या को इस सीजन में कई मौकों पर शाहरुख की बेटी सुहाना खान के साथ स्टैंड्स में केकेआर को चीयर्प करते देखा गया था.

केकेआर की जीत में आंद्रे रसेल का अहम योगदान रहा है. इस साल के आईपीएल में उन्होंने 19 विकेट चटकाए. जबकि 185 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए. स्टार ऑलराउंडर ने फाइनल में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे.

आईपीएल 2024 में केकेआर की जीत शानदार टीम वर्क, गेमप्ले और आंद्रे रसेल और मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों के जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से हुई. केकेआर ने एसआरएच को 8 विकेट से हराकर अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता. एसआरएच ने मा5 113 रन ही बना पाई थी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया था.

यह भी पढ़ें:

WATCH: केकेआर की जीत के बाद 'किंग खान' के 'लुंगी डांस' पर थिरके कैप्टन श्रेयस अय्यर, SRK ने की जमकर पार्टी - Shah Rukh Khan after KKR Wins

ABOUT THE AUTHOR

...view details