मुंबई:चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को करारी मात दी. एसआरएच को हराने के बाद केकेआर सेलिब्रेशन मोड में दिखे. केकेआर के को-ओनर-बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान सातवें आसमां पर हैं. किंग खान को जीत का जश्न मनाने के लिए केकेआर टीम के साथ मैदान में कूद पड़े. उन्होंने टीम के साथ हाथों में ट्रॉफी लिए पोज भी दिए. टीम के साथ तस्वीरें खिंचवाने के बाद, किंग खान ने उस तस्वीर को रिक्रिएट किया, जो उन्होंने और गौरी खान ने 10 साल पहले ली थी. इस खास पल को गौरी ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.
रविवार आधी रात को किंग खान पत्नी गौरी खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आईपीएल 2024 ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में शाहरुख खान और गौरी को ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. गौरी ने केकेआर टी-शर्ट के ऊपर ब्लेजर कैरी कर रखा है. बंधे बाल और ग्लोइंग मेकअप में किंग खान की क्वीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, शाहरुख खान ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग सनग्लासेस में काफी स्मार्ट लग रहे हैं. तस्वीर को पोस्ट करते हुए गौरी ने कैप्शन दिया है, 'विनर केकेआर.'