मुंबई :सुपरस्टार आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज आज 1 मार्च को रिलीज होने जा रही है. लापता लेडीज एक सोशल ड्रामा कॉमेडी फिल्म है. लापता लेडीज का ट्रैलर और इसमें दो दुल्हन की अदला-बदली के साथ भोजपुरी स्टार रवि किशन का खाकी वर्दी में कॉमेडी का कलरफुल अंदाज पहले ही फैंस का दिल जीत चुका है. लापता लेडीज के लिए आमिर खान ने भी ऑडिशन दिया था, लेकिन वह फैल हो गए. आइए जानते हैं आखिर आमिर खान के हाथ क्यों नहीं लगी लापता लेडीज.
किरण ने बताया आमिर को क्यों नहीं लिया
बता दें, किरण राव ने आखिर बता दिया है कि उनके स्टार एक्स हसबैंड इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए. एक इंटरव्यू में किरन ने बताया है, 'मुझे लगता है कि उन्होंने उस निर्णय का बहुत समर्थन किया और इसे मेरे साथ साथ खड़े रहे, काफी सोच-विचार के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे, क्योंकि आप देखिए, आमिर दर्शकों को लाएंगे, इस तरह की एक छोटी फिल्म के लिए, यह बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा अंतर पैदा करेगी, यह फिल्म सभी गांवों और छोटे शहरों के लिए, व्यापक दर्शकों के लिए बनाई गई है और आमिर ने इस तरह से बहुत मदद की होगी'.