दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'किल' का टीजर इस दिन होगा रिलीज, करण जौहर एक झलक शेयर कर बोले- खूनी सवारी के लिए तैयार.... - KILL teaser out soon - KILL TEASER OUT SOON

KILL teaser out soon : पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन बैनर तले बनी फिल्म 'किल' के टीजर की रिलीज डेट सामने आ गई है.

KILL teaser out soon
KILL teaser out soon

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 11:42 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 11:48 AM IST

मुंबई :पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म थ्रिलर क्राइम बेस्ड फिल्म किल के टीजर रिलीज डेट सामने आ चुकी है. करण ने किल के टीजर की छोटी सी झलक के साथ टीजर की रिलीज डेट का एलान किया है. बता दें, करण जौहर ने बीती 9 फरवरी 2024 को अपनी नई फिल्म किल की रिलीज डेट एलान किया था और इस फिल्म के TIFF में प्रीमियर के बाद ग्लोबल फेम मिला था. आइए जानते हैं कब रिलीज होगा किल का टीजर?

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किल के टीजर की छोटी सी झलक शेयर कर लिखा है, अपनी जिंदगी की खूनी सवारी के लिए तैयार रहे हैं किल का टीजर कल यानि 4 अप्रैल को आ रहा है'. बता दें, यह फिल्म आगाामी 5 जुलाई 2024 को रिलीज होने जा रही है.

फिल्म किल से लक्ष्य और तान्या मनिकताला बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. फिल्म में राघव जुयाल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को निखिल नागेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के निर्माता करण जौहर (धर्मा प्रोडक्शन) और सिखिया एंटरटेनमेंट हैं.

बता दें, सितंबर 2023 में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के 48वें एडिशन में 6 इंडियन फिल्मों का प्रीमियर हुआ था, जिसमें किल भी शामिल थी. इस मौके पर फिल्म के निर्माता करण जौहर, गुनीत मोंगा और फिल्म के डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट भी मौजूद थे. नागेश किल से पहले नेटफ्लिक्स के लिए लॉन्ग लिव ब्रिज मोहन और प्राइम वीडियो के लिए सीरीज रसभरी बना चुके हैं.

किल की कहानी?

एक्शन फिल्म किल की कहानी नई दिल्ली की एक्स्प्रेस ट्रेन पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी इंडियन आर्मी के कमांडो अमृत और वीरेश के बारे में बताएगी. यह कहानी अमृत की प्रेमिका तूलिका को बचाने की कहानी है, जिसकी शादी उसकी मर्जी के बिना किसी और से करवा दी गई है. वहीं, दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में 40 से ज्यादा डाकू लूटपाट करने घुसते हैं और कमांडो अमृत और वीरेश इस ट्रेन में फंसी तूलिका और उसक परिवार समेत सभी की सुरक्षा करते हैं.

वहीं, फिल्म में लक्ष्य एक टीवी एक्टर हैं, जो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने इंडिया के सबसे महंगे टीवी शो पोरस में लीड रोल में देखा गया था. इस टीवी शो का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जाता है.

ये भी पढ़ें :

करण जौहर ने देख ली करीना, तब्बू और कृति की 'क्रू', फिल्म मेकर ने दिया ऐसा रिव्यू - Karan Johar

सलमान खान-करण जौहर की 'द बुल' नहीं हुई बंद, जानें कब जाएगी फ्लोर पर - Salman Khan


Last Updated : Apr 3, 2024, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details