हैदराबाद: क्या सच में 'गेम चेंजर' एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हॉस्पिटल में भर्ती हैं? आज, (4 जनवरी) मुंबई में 'गेम चेंजर' के प्रमोशन के लिए एक इवेंट रखा गया, जिसमें राम चरण और कियारा आडवाणी समेत अन्य टीम के सदस्यों को शामिल होना था. पहले खबर आई कि राम चरण के साथ फिल्म 'गेम चेंजर' में काम करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि कियारा को आज सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब, उनके पीआर ने इस मामले पर सफाई दी है.
कियारा के हॉस्पिटल में भर्ती होने की अपफवाह उड़ने के बाद कियारा के पीआर से माल्सग ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने बताया कि कियारा आडवाणी को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराया गया है. एक्ट्रेस को थकान के कारण आराम करने की सलाह दी गई है क्योंकि वह लगातार काम कर रही हैं.
बता दें ये कियारा के हॉस्पिटल में भर्ती होने की अफवाह तब उड़ी, जब 'गेम चेंजर' के आज के इवेंट में होस्ट नितिन ने कहा कि कियारा हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण इवेंट में शामिल नहीं हो सकीं.