दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'गेम चेंजर' के इवेंट में नहीं दिखीं कियारा आडवाणी, क्या सच में हॉस्पिटल में भर्ती है राम चरण की हीरोइन? - KIARA ADVANI HOSPITALISED FACT

आज 'गेम चेंजर' के इवेंट में फिल्म की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मिसिंग दिखीं. खबर है कि वह हॉस्पिटल में भर्ती है. जानें क्या है सच्चाई...

Kiara Advani
कियारा आडवाणी (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 4, 2025, 2:00 PM IST

हैदराबाद: क्या सच में 'गेम चेंजर' एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हॉस्पिटल में भर्ती हैं? आज, (4 जनवरी) मुंबई में 'गेम चेंजर' के प्रमोशन के लिए एक इवेंट रखा गया, जिसमें राम चरण और कियारा आडवाणी समेत अन्य टीम के सदस्यों को शामिल होना था. पहले खबर आई कि राम चरण के साथ फिल्म 'गेम चेंजर' में काम करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि कियारा को आज सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब, उनके पीआर ने इस मामले पर सफाई दी है.

कियारा के हॉस्पिटल में भर्ती होने की अपफवाह उड़ने के बाद कियारा के पीआर से माल्सग ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने बताया कि कियारा आडवाणी को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराया गया है. एक्ट्रेस को थकान के कारण आराम करने की सलाह दी गई है क्योंकि वह लगातार काम कर रही हैं.

बता दें ये कियारा के हॉस्पिटल में भर्ती होने की अफवाह तब उड़ी, जब 'गेम चेंजर' के आज के इवेंट में होस्ट नितिन ने कहा कि कियारा हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण इवेंट में शामिल नहीं हो सकीं.

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' इस महीने सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है. शंकर की निर्देशित इस राजनीतिक ड्रामा ने फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी है. फिल्म ने अब अपनी सेंसरशिप की प्रक्रिया पूरी कर ली हैं, जिसमें कुछ सुधार किए गए हैं. फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है.

सेंसर बोर्ड ने कुछ गानों को छोटा करने के साथ-साथ दो बड़े बदलाव करने को कहा है. इसकी रनटाइम 2 घंटे 45 मिनट है. फिलहाल 'गेम चेंजर' 10 जनवरी, 2025 को रिलीज के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details