दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'डॉन 3' के लिए कियारा आडवाणी ने ली मोटी रकम, 'वॉर 2' से 50 फीसदी ज्यादा है एक्ट्रेस की फीस - कियारा आडवाणी

Kiara Advani Don 3 Fees : रणवीर सिंह की डॉन 3 में काम करने के लिए कियारा आडवाणी ने मोटी रकम वसूली है, अब तक किसी एक्ट्रेस को इतनी फीस नहीं मिली है.

'डॉन 3' के लिए कियारा आडवाणी
'डॉन 3' के लिए कियारा आडवाणी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 12:03 PM IST

मुंबई : रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी स्टारर एक्शन- थ्रिलर फिल्म डॉन 3 अपनी शुरुआत से चर्चा में हैं. शाहरुख खान के पीछे हटने के बाद रणवीर सिंह को बॉलीवुड का नया डॉन बनने का मौका मिला और वहीं, एक्ट्रेस के तौर पर कियारा आडवाणी को चुना गया है. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी जमकर डॉन फ्रैचाइंजी की तिसरी किस्त तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में डॉन 3 में कियारा आडवाणी के नाम का एलान किया गया था. अब खबर है कि कियारा ने डॉन 3 के लिए मोटी रकम वसूली है.

डॉन 3 में कियारा को 'जंगली बिल्ली' वाले रोल में देखा जाएगा. पहले इस फिल्म में कृति सेनन को लेने की बात चल रही थी. ऐसे में कियारा और रणवीर सिंह का स्क्रीन टेस्ट पास हुआ और दोनों को फिल्म में फाइनल कर दिया. वहीं, हाल ही में कियारा के नाम का एलान कर डॉन 3 से एक टीजर छोड़ा गया.

कियारा ने ली कितनी फीस?

वहीं, अब कियारा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. कहा जा रहा है कि कियारा ने फिल्म डॉन 3 के लिए मोटी रकम वसूली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा ने फिल्म डॉन 3 के लिए 13 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. एक्ट्रेस में अब तक की यह सबसे ज्यादा फीस मानी जा रही है. वहीं, कियारा को उनकी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 के लिए मिलने वाली फीस से 50 फीसदी ज्यादा है.

कब रिलीज होगी डॉन 3?

बता दें, रणवीर और कियारा को फिल्म में लेने से शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के फैंस तिलमिला उठे हैं. ऐसे में शाहरुख-प्रियंका के फैंस के लिए डॉन 3 का कोई मतलब नहीं रह गया है. फिर भी रणवीर-कियारा के फैंस को बता दें कि डॉन 3 साल 2025 में पर्दे पर आने वाली है. फिल्म की शूटिंग भी साल 2025 में शुरू होगी.

ये भी पढ़ें : 'डॉन 3' के लिए रणवीर-कियारा की होगी फिजिकल ट्रेनिंग, थाईलैंड से आएंगे मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट


ABOUT THE AUTHOR

...view details