दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: करवा चौथ मनाने ससुराल रवाना हुईं कियारा आडवाणी और परिणीति चोपड़ा, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट - KARWA CHAUTH 2024

Karwa Chauth 2024: कियारा आडवाणी और परिणीति चोपड़ा को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दरअसल वे करवा चौथ मनाने अपने ससुराल पहुंचीं.

Kiara Advani-Parineeti Chopra
कियारा आडवाणी-परिणीति चोपड़ा (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 19, 2024, 6:17 PM IST

मुंबई:हर साल की तरह बॉलीवुड में इस साल भी करवा चौथ की धूम रहेगी जिसकी एक्साइटमेंट आज ही देखने को मिली जब एयरपोर्ट पर कियारा और परिणीति चोपड़ा को स्पॉट किया गया. दरअसल दोनों हसीनाएं अपने ससुराल दिल्ली करवाचौथ मनाने के लिए रवाना हो चुकी हैं. कियारा को व्हाईट एंड ग्रे आउटफिट में देखा गया वहीं परिणीति ऑल ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. पिछली बार दोनों एक्ट्रेसेस ने अपना पहला करवा चौथ मनाया था.

वॉर 2 की शूटिंग के बीच कियारा पहुंची ससुराल

कियारा आडवाणी फिलहाल ऋतिक रोशन के साथ वॉर 2 की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन इससे ब्रेक लेकर कियारा अपने ससुराल गई हैं जहां वे हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगी. पिछले साल कियारा ने अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 में शादी की थी. कियारा और सिद्धार्थ पिछली बार भी करवाचौथ सेलिब्रेट करने दिल्ली गए थे. सिद्घार्थ ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी जिसमें कियारा छननी से अपने पति को देखते हुए नजर आ रही हैं.

दिल्ली में करवा चौथ मनाएंगी परिणीति

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हसबैंड राघव चड्ढा के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट करने अपने ससुराल के लिए रवाना हो चुकी हैं. उन्हें फुल ब्लैक आउटफिट में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस बार परिणीति चोपड़ा का यह दूसरा करवाचौथ होगा. पिछले साल उन्होंने 24 सितंबर को शादी रचाई थी जिसके बाद उन्होंने नवंबर में पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया था. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

इसी के साथ बॉलीवुड का करवाचौथ इस बार खास भी होने वाला है क्योंकि इस साल कई सेलेब्रिटीज अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. जिनमें सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, अदिती राव हैदरी, कृति खरबंदा, तापसी पन्नू और राधिका मर्चेंट का नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details