मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के लिए आज 31 जुलाई का दिन बेहद खास है. कियारा इस दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. आज कियारा अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं. कियारा को आज सुबह से ही फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. वहीं, कियारा आडवाणी ने भी उन सभी अपने चाहनेवालों के विशिंग स्टेटस अपनी इंस्टास्टोरी पर लगाकर उनका धन्यवाद किया है. वहीं, इस बीच कियारा के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशलम मीडिया पर वायरल हो रहा. यह वीडियो कियारा लेटेस्ट और 33वें बर्थडे का बताया जा रहा है.
कियारा के बर्थडे सेलिब्रेशन के साथ-साथ यहां से एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक में कियारा क्रीम रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. कियारा के पास चॉकलेटी केक और फ्लावर के साथ-साथ उनकी बगल में गिफ्ट भी रखे हुए हैं. कियारा के फैंस उनके कथित 33वें बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो और तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश कर रहे हैं.
तुम बहुत प्यारी हो- सिद्धार्थ
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर से जुड़ी एक तस्वीर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर कर पत्नी को बर्थडे विश किया है. सिद्धार्थ ने लिखा है, जन्मदिन मुबारक मेरे प्यार, यह तस्वीर सबकुछ बयां करती है, तुम बहुत प्यारी हो, साथ में हमें अभी बहुत यादें इकट्ठी करनी हैं'. इस तस्वीर में कियारा ने खूबसूरत व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है.
कियारा को उनके बर्थडे पर शाहिद कपूर, भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, मनीष मल्होत्रा, अथिया शेट्टी, मनीष पॉल, जैकी भगनानी, रकुल प्रीत, परिणीति चोपड़ा, मलाइका अरोड़ा विश कर चुके हैं. वहीं, कियारा के स्टार हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभी तक उनके लिए सोशल मीडिया पर विशिंग पोस्ट नहीं छोड़ा है.