हैदराबाद: अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का इन दिनों 16वां सीजन चल रहा है, लेकिन शो को अभी तक एक भी करोड़पति कंटेस्टेंट नहीं मिला है. इधर, केबीसी के इतिहास के पहले करोड़पति कंटेस्टेंट सुशील कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं. सुशील कुमार ने साल 2011 में केबीसी की हॉट सीट पर कब्जा किया था और शो को जीतने वाल पहले कंटेस्टेंट बने थे. उस वक्त केबीसी के जीत की रकम राशि 5 करोड़ रुपये थे, जिसे सुशील कुमार ने जीता था. 5 करोड़ रुपये जीतने के बाद भी सुशील कुमार इतनी रकम संभाल नहीं पाए और कंगाल हो गये. लेकिन अब एक बार फिर उनका सितारा चमका है.
सुशील कुमार की लगी सरकारी नौकरी
सुशील कुमार जब केबीसी में आए थे तो वह मनरेगा में 6 हजार मंथली सैलरी पर काम करते थे. सुशील बेहद गरीब परिवार से थे. सुशील ने केबीसी में 5 करोड़ रुपये जीतकर पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया था. सुशील अब एक बार फिर चर्चा में हैं. सुशील अब सरकारी स्कूल के टीचर बन गए हैं. सुशील ने बीपीएससी टीचर भर्ती की परीक्षा पास कर ली है. सुशील पूर्वी चंपारण जिले के हाई-सेकेंड्री स्कूल तेजपुरवा में पढ़ा रहे हैं. सुशील ने यह परीक्षा 119वीं रैंक के साथ पास की है.
सैलरी से बनवा दी लाइब्रेरी
सुशील कुमार अपनी इस सरकारी नौकरी की सैलरी से सामाजिक कार्य कर रहे हैं. सुशील कुमार ने अपनी सैलरी से स्कूल में एक लाइब्रेरी बनवाई है. इससे बिहार के बच्चों का विकास हो रहा है. लाइब्रेरी के साथ-साथ सुशील कुमार स्कूल में पौधारोपण का भी काम कर रहे हैं. सुशील कुमार का कहना है कि वह समाज के लिए जितना होगा करेंगे. उन्होंने कहा कि गरीबी में पढ़ना कठिन होता है, इसलिए हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाना हर किसी का लक्ष्य होता है.