डेस्क: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 को अपना पहला करोड़पति कंटेस्टेंट एक पुरुष के रूप में मिल चुका है. यूपीएससी की तैयारी कर रहे जम्मू कश्मीर के 22 साल के नौजवान ने यह करिश्मा कर दिखाया है. इस कंटेस्टेंट ने केबीसी 16 में 1 करोड़ रुपये जीते हैं. लेकिन आखिरी सवाल पर इस नौजवान ने गेम को क्विट कर दिया है, लेकिन सबसे ज्यादा दुख इस बात का हुआ कि 7 करोड़ रुपये का सवाल भी जब इससे गेम छोड़ने के बाद पूछा गया तो उसका उत्तर सही निकला.
जम्मू कश्मीर के 22 साल के चंद्र प्रकाश ने हॉट सीट पर अपना जलवा दिखाया. चंद्र प्रकाश ने बड़ी ही सूझ-बूझ से सभी सवालों के सही जवाब दिए और 1 करोड़ रुपये का चेक घर लेकर गए. चंद्र प्रकाश को इस बात का दुख है कि वह 7 करोड़ के सवाल का सही उत्तर जाने के बाद भी कॉन्फिडेंट नहीं हो पाए और हार के डर से गेम छोड़ दिया. वहीं, जब अमिताभ बच्चन ने चंद्र प्रकाश से 25 लाख का सवाल पूछा तो गेम में इंटेरेस्ट बढ़ने लगा. सवाल था 'इनमें से कौन सा 21वीं सदी का 'सुपरफूड' है, जो ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर है, जिसकी खेती एज्टेक द्वारा 500 साल से भी पहले की गई थी?' उत्तर- चिया सीड्स. इसके बाद शो में जमकर तालियां बजीं.
वहीं, चंद्र प्रकाश ने 50 लाख के सवाल के लिए वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन चुनी और जीत गए. सवाल था. 'पद्म पुराण के अनुसार भगवान कृष्ण ने चित्रसेना के भाग्य को लेकर किसके साथ युद्ध किया था? वहीं, फिर एक करोड़ रुपये का सवाल आया किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं, बल्कि एक बंदरगाह है, जिसका अरबी नाम है, जिसका अर्थ है शांति का निवास?' उत्तर-तंजानिया और चंद्र प्रकाश ने 1 करोड़ रुपये जीत लिए. इसके बाद शो में अमिताभ बच्चन भी उछल पड़े.
7 करोड़ के सवाल का दिया सही जवाब