दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

खूबसूरत ड्रेस और मीठी मुस्कान, नई तस्वीर में छाईं कैटरीना कैफ, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस - Katrina kaif latest photos

Katrina kaif latest Photo : कैटरीना कैफ अपनी नई तस्वीर शेयर कर फैंस का खूब प्यार बंटोर रही हैं. कैटरीना का जो कोई फैंस इस तस्वीर को देख रहा है वो कमेंट बॉक्स में बिना रेड हार्ट इमोजी ड्रॉप किए नहीं जा रहा है.

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 3:29 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड में लगभग सभी दिग्गज एक्ट्रेस मां बन गई हैं और कुछ मां बनने जा रही हैं, जिसमें सबसे बड़ा नाम है दीपिका पादुकोण का. दीपिका ने हाल ही में अपने स्टार हसबैंड रणवीर सिंह संग प्रेग्नेंसी का एलान कर फैंस को गुडन्यूज दी थी. इसके बाद से अब कैटरीना कैफ पर फैंस का ध्यान है और अब वे एक्ट्रेस की ओर से गुडन्यूज के इंतजार में बैठे हैं. इधर, आज (13 मार्च) कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर को देख एक्ट्रेस के फैंस बेचैन हो गए हैं कि कहीं यह एक्ट्रेस का गुडन्यूज पोस्ट तो नहीं है.

कैटरीना की तस्वीर का क्या मतलब है?

कैटरीना कैफ ने आज 13 मार्च को एक खूबसूरत ड्रेस में अपनी शानदार तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने एक मल्टीकलर ड्रेस पर मस्टर्ड जैकेट पहनी हुई है. वहीं, नीचे सिर झुकाए एक्ट्रेस को चेहरे पर मीठी मुस्कान लिए देखा जा रहा है. अपनी इस खूबसूरत तस्वीर के साथ कैटरीना कैफ ने एक काउबॉय इमोजी शेयर किया है. जब कोई गर्ल काउबॉय इमोजी शेयर करती हैं, तो उसका मतलब होता है कि वो अपनी चंचल भावनाओं को शेयर कर रही हैं.

फैंस को गुडन्यूज का इंतजार

वहीं, कैटरीना कैफ के तस्वीर शेयर करते ही इसे एक लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर दिया है. एक फैन ने लिखा है, 'सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक आ वाओ.' कई फैंस ने इस तस्वीर पर रेड हार्ड इमोजी की बरसात कर दी है. कोई कैटरीना को गॉर्जियस कह रहा है तो कोई उन्हें स्टनर बुला रहा है. कहा जा रहा है कि हाल ही में कैटरीना का एक शूट वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस को इस ड्रेस में देखा गया था.

कब मां बनेंगी कैटरीना कैफ?

बता दें, कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को एक्टर विक्की कौशल से राजस्थान में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. मौजूदा साल में कैटरीना कैफ की शादी को 3 साल होने जा रहे हैं और इधर फैंस को इंतजार है कि वह कब मां बनेंगी.

ये भी पढ़ें :हिंदी और कथक क्लास में इन दो टॉप एक्ट्रेस की जूनियर रह चुकी हैं कैटरीना कैफ


Last Updated : Mar 13, 2024, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details