दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'नमो भारत' के लिए रैंप पर उतरेंगे 'भूल-भुलैया 3' स्टार कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी, राष्ट्र के मूल्यों को देंगे श्रद्धांजलि - Kartik Tripti on Namo Bharat - KARTIK TRIPTI ON NAMO BHARAT

Kartik Tripti on Namo Bharat: 'भूल-भुलैया 3' स्टार कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी 'नमो भारत' के लिए रैंप पर उतरेंगे. साथ वे राष्ट्र के मूल्यों को श्रद्धांजलि देंगे. स्टार सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है.

Kartik Aaryan Tripti Dimri
कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 1, 2024, 8:52 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भूल-भुलैया 3' के प्रमोशन में व्यस्त है. हाल ही में एक्टर ने अपनी फिल्म की हीरोइन तृप्ति डिमरी के साथ एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वे 'नमो भारत' के लिए रैंप पर उतरेंगे और राष्ट्र के मूल्यों को श्रद्धांजलि देंगे.

सोमवार 30 सितंबर को कार्तिक आर्यन ने तृप्ति के साथ इंस्टाग्राम पर 'नमो भारत' प्रोग्राम के लिए पोस्ट साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'नमो भारत: सेवा. साहस. संस्कृति' के लिए रैंप पर चलने का सौभाग्य मिला, जो प्रबल मानवीय भावना, लचीलापन, साहस और हमारे राष्ट्र को परिभाषित करने वाले मूल्यों को श्रद्धांजलि है. वास्तविक जीवन के सेनानियों को सम्मानित करने और भारत को वास्तव में असाधारण बनाने वाली ताकत और एकता का जश्न मनाने वाले एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर गर्व है'.

कुछ दिन पहले ही 'भूल-भुलैया 3' के मेकर ने फिल्म का टीजर जारी किया था. टीजर ने सोशल मीडिया पर अच्छी खासी चर्चाए बटोरीं. फिल्म में मंजुलिका के रूप में विद्या बालन की एक झलक पाने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. टीजर में कार्तिक और विद्या के साथ तृप्ति डिमरी और अन्य रोल प्ले करने वाले कलाकारों की भी झलक दिखाई गई है.

बॉलीवुड फैंस के लिए इस दीवाली धमाकेदार होने वाली है. अनीस बज्मी की निर्देशित फिल्म भूल भुलैया 3 अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित सिंघम अगेन के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी टकराएगी. दोनों फिल्म दीवाली पर सिनेमाघरों में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details