दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे कार्तिक आर्यन, फैंस हुए एक्साइटेड

Kartik Aaryan In WPL: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन महिला प्रीमीयर लीग में परफॉर्मेंस देंगे, जिसकी शुरूआत 23 फरवरी से होगी.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन

By ANI

Published : Feb 19, 2024, 11:11 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 'सत्य प्रेम की कथा' स्टार को वुमन प्रीमीयर लीग के दूसरे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए चुना गया है. डब्ल्यूपीएल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया गया, 'ये किंगडम नहीं, अब क्वीनडोम है, कार्तिक आर्यन से जुडें क्योंकि वह अपनी रानी के ताज के लिए लड़ रहे हैं. ओपनिंग सेरेमनी को जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु से लाइव देखें.

WPL का दूसरा सीजन 23 फरवरी को शुरू होगा, जिसमें पिछले साल की फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच में खेलेंगी. टूर्नामेंट 17 मार्च तक चलेगा जो बेंगलुरु और दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. फाइनल 17 मार्च को नई दिल्ली में होगा जबकि एलिमिनेटर 15 मार्च को खेला जाएगा. सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

पहला आयोजन मार्च 2023 में मुंबई और नवी मुंबई में आयोजित किया गया था. पांच टीमें - यूपी वारियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस - प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए अपना बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं. टीमों ने पहले ही अपनी टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. पिछले साल दिसंबर में WPL 2024 की नीलामी का समापन हो गया था. लीग स्टैंडिंग में पहले स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 15 मार्च को एलिमिनेटर में प्रतिस्पर्धा करेंगी. पिछले साल, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर की कैप्टेंसी वाली मुंबई इंडियंस ने मेग लैनिंग को हराया था. ओपनिंग सेरेमनी में दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से जीतकर चैंपियन बनी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details