मुंबई :बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' से चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की एंट्री हुई है. फिल्म में कार्तिक आर्यन एक बार फिर 'रूह बाबा' बनकर फैंस का मनोरंजन करेंगे. पर यह क्या फिल्म में तो एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है. जी हां, कार्तिक आर्यन ने आज 21 फरवरी को सोशल मीडिया पर 'भूल भुलैया 3' में हुई इस मिस्ट्री गर्ल की एक तस्वीर शेयर की है. क्या आप पहचान पाए इसे?
कार्तिक आर्यन ने आज 21 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में इस एक्ट्रेस का आधा चेहरा नजर आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर कार्तिक ने लिखा है, सॉल्व कीजिए इस भूल भुलैया को, फिल्म की मिस्ट्री गर्ल और दिवाली 2024.
फैंस ने एक्ट्रेस को पहचाना
वहीं, भूल भुलैया 3 की इस मिस्ट्री गर्ल को कार्तिक आर्यन के फैंस ने पहचान लिया है. कार्तिक के सभी फैंस ने उनके इस पोस्ट पर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की एक्ट्रेस और भाभी 2 के नाम से मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का नाम लिया है. वैसे देखा जाए तो कार्तिक ने जो पोस्टर शेयर किया है, उससे साफ पता चल रहा है कि फिल्म में तृप्ति डिमरी की एंट्री हो गई है.