दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कार्तिक आर्यन ने किराए पर उठाया 18 करोड़ रु का अपार्टमेंट, महीने का इतना ले रहे रेंट - Kartik Aaryan

Kartik Aaryan: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने अपना तकरीबन 18 करोड़ रुपये का जुहू स्थित अपार्टमेंट किराए पर उठाया है, जानें एक्टर इससे पर महीने का कितना कमा रहे हैं.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 30, 2024, 11:21 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 'भूल भुलैया 3' दिवाली 2024 के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछली बार कार्तिक आर्यन को फिल्म चंदू चैंपियन में देखा गया था, जो दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रही है. अब कार्तिक आर्यन के चर्चा में आने की वजह अलग है. दरअसल, कार्तिक आर्यन ने अपना लगभग 18 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट किराए पर उठाया है, जो की जुहू में है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने इस बंगले के तकरीबन 4.5 लाख रुपये में किराए पर दिया है. स्क्वेयर यार्ड्स के मुताबिक, इसकी रजिस्ट्री 42,500 रुपये की स्टैंप ड्यूटी पर हुई है. कार्तिक आर्यन का यह अपार्टमेंट 1,912 स्क्वेयर फीट में फैला है, और यह सिद्धिविनायक प्रेसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग के अंतर्गत आता है.

कार्तिक आर्यन ने कब खरीदा था अपार्टमेंट?

रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन यह अपार्टमेंट बीती 30 जून, 2024 को खरीदा था और इसे तभी रजिस्टर भी कराया था. कार्तिक आर्यन ने इस अपार्टमेंट को 17.8 करोड़ रुपये में खरीद अपनी मां के नाम कराया था. इस अपार्टमेंट को खरीदने पर कार्तिक ने 1.05 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी भी दी थी. वहीं, 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फिल्म में लगे थे. यहां, कई सेलेब्स लग्जरी अपार्टमेंट खरीद चुके हैं, जिसमें जावेद अख्तर का नाम भी शामिल है.

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

बता दें, कार्तिक आर्यन ने फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद वह कई हिट फिल्में दे चुके हैं. इसमें सोनू के टीटू की स्वीटी, भूल भुलैया 2 और चंदू चैंपियन भी शामिल है. कार्तिक आर्यन के फैंस की लिस्ट लंबी हैं, जिन्हें एक्टर की फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं, अब फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

ओलंपिक मेडल विनर मनु भाकर ने की 'चंदू चैंपियन' की तारीफ, कार्तिक आर्यन ने ऐसे किया शुक्रिया अदा - Kartik Aaryan and Manu Bhaker


IFFM में विक्रांत की '12th फेल' और कार्तिक की 'चंदू चैंपियन' ने बिखेरा जलवा, जीते ये खास अवॉर्ड, देखें पूरी विनर लिस्ट - Melbourne Film Festival 2024


'कंगुवा' की रिलीज डेट बदली?, रजनीकांत-आलिया भट्ट नहीं कार्तिक आर्यन से होगी सूर्या की फिल्म की टक्कर - Kanguva release postponed


ABOUT THE AUTHOR

...view details