हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 'भूल भुलैया 3' दिवाली 2024 के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछली बार कार्तिक आर्यन को फिल्म चंदू चैंपियन में देखा गया था, जो दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रही है. अब कार्तिक आर्यन के चर्चा में आने की वजह अलग है. दरअसल, कार्तिक आर्यन ने अपना लगभग 18 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट किराए पर उठाया है, जो की जुहू में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने इस बंगले के तकरीबन 4.5 लाख रुपये में किराए पर दिया है. स्क्वेयर यार्ड्स के मुताबिक, इसकी रजिस्ट्री 42,500 रुपये की स्टैंप ड्यूटी पर हुई है. कार्तिक आर्यन का यह अपार्टमेंट 1,912 स्क्वेयर फीट में फैला है, और यह सिद्धिविनायक प्रेसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग के अंतर्गत आता है.
कार्तिक आर्यन ने कब खरीदा था अपार्टमेंट?
रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन यह अपार्टमेंट बीती 30 जून, 2024 को खरीदा था और इसे तभी रजिस्टर भी कराया था. कार्तिक आर्यन ने इस अपार्टमेंट को 17.8 करोड़ रुपये में खरीद अपनी मां के नाम कराया था. इस अपार्टमेंट को खरीदने पर कार्तिक ने 1.05 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी भी दी थी. वहीं, 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फिल्म में लगे थे. यहां, कई सेलेब्स लग्जरी अपार्टमेंट खरीद चुके हैं, जिसमें जावेद अख्तर का नाम भी शामिल है.
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट