दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'हमारे बारह' की रिलीज पर कर्नाटक सरकार ने लगाई रोक, फिल्म की कहानी पर बोली- दंगे हो जाएंगे - Hamare Baarah - HAMARE BAARAH

Hamare Baarah Banned : कर्नाटक सरकार ने जनसंख्या विस्फोट पर बनी फिल्म हमारे बारह की रिलीज पर रोक लगा दी है. कर्नाटक सकार ने क्या तर्क दिया है, यहां पढे़ं.

Hamare Baarah
'हमारे बारह' (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 7, 2024, 1:36 PM IST

मुंबई :अनू कपूर स्टारर फिल्म हमारे बारह इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. कई विवाद झेलने के बाद अब कर्नाटक सरकार ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. कर्नाटक ने सांप्रदायिक सौहार्द हवाला देते हुए फिल्म पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. फिल्म पर फिलहाल दो हफ्ते तक के लिए रोक लगाई है. हमारे बारह पर कर्नाटक सरकार का लग रोक दो हफ्ते से बढ़कर ज्यादा भी हो सकता है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सिनेमा रेग्युलेशन अधिनियम 1964 के तहत यह फैसला सुनाया है.

सरकार ने अपने आदेश में जाहिर किया है कि अल्पसंख्यक संगठनों ने इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आपत्ति जताई थी और साथ ही इसे बैन करने के लिए कहा था. फिल्म दिग्गज एक्टर अनु कपूर एक मुस्लिम किरदार निभा रहे हैं, जिसमें उसके 12 बच्चे हैं.

इसे पहले हमारे बारह पर बॉम्बे हाईकोर्ट रिलीज पर रोक लगाई थी, लेकिन रिलीज से पहले इसे हटा लिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने फैसले में तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाने का आदेश दिया था, जिसमें एक सदस्य मुस्लिम हो. इस कमेटी के फिल्म देखने के बाद ही इसकी रिलीज पर फैसला किया जाएगा.

बता दें, फिल्म हमारे बारह में जनसंख्या विस्फोट को लेकर बताया जाएगा. हमारे बारह का नाम पहले हम दो हमारे 12 था, लेकिन बड़े बवाल के बाद फिल्म का नाम हमारे बारह कर दिया गया. हालांकि, आज 7 जून को फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के डायरेक्टर कमल चंद्रा हैं और इसे राधिका जी फिल्म एंड न्यूटेक मीडिया एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें :

Watch: 'हमारे बारह' को मिल रही धमकियों के बीच महाराष्ट्र के Cm शिंदे से मिले अन्नू कपूर, मांगी सुरक्षा - Annu Kapoor Met Maharashtra Cm


ABOUT THE AUTHOR

...view details