मुंबई:करीना कपूर खान, कृति सेनन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों वाली अपकमिंग फिल्म 'क्रू' अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा बटोर रही है. प्रशंसक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और निर्माताओं द्वारा साझा किए गए हालिया टीजर से सबकी एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. हाल ही में फिल्म का पहला गाना नैना रिलीज हुआ था और अब फिल्म से दूसरा गाना घाघरा रिलीज कर दिया गया है.
आज 12 मार्च को करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म क्रू का गाना घाघरा मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है. गाने में, तीनों एक क्लब सेटिंग में डांस ट्रैक पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं. मेकर्स ने गाने को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया और कैप्शन में लिखा, 'अपना घाघरा पकड़ो, और अपने क्रू के साथ थिरकने लगो.