मुंबई : करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू स्टारर वुमन सेंट्रिक फिल्म 'द क्रू' काफी समय से चर्चा में हैं. इस फिल्म में करीना, तब्बू और कृति सेनन बतौर एयर होस्टेस पहली बार पर्दे पर नजर आएंगी. आज 23 फरवरी को 'द क्रू' से करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. करीना, तब्बू और कृति एयर होस्टेस के लुक में बेहद हॉट दिख रही हैं.
करीना के पोस्ट पर Steal it, तबू के पोस्टर पर Risk it और कृति के पोस्टर पर Fake it लिखा है. तीनों खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपने-अपने फर्स्ट लुक शेयर कर लिया है, रेडी की चेक-इन, द क्रूज के साथ एक उड़ान, सिनेमाघरों में 29 मार्च को आ रही है.
इससे पहले करीना कपूर और मेकर्स ने बीती 2 फरवरी को एक वीडियो जारी कर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया था और फिल्म से पहला टीजर भी छोड़ा था. राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं.