करण जौहर से शिल्पा शेट्टी तक इन सेलेब्स ने बेटियों संग सेलिब्रेट किया डॉटर्स डे, देखें झलक - Happy Daughters Day - HAPPY DAUGHTERS DAY
World Daughters Day: आज 22 सितंबर को दुनियाभर में डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी बेटियों को इस खास दिन पर विश किया और उनके साथ इसे सेलिब्रेट किया.
मुंबई:आज 22 सितंबर को दुनियाभर में बेटियों का खास डे डॉटर्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी लाड़ली बेटियों के साथ डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया. करण जौहर से लेकर शिल्पा शेट्टी जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के लिए प्यार जताया और उनके होने पर अपने आपको भाग्यशाली बताया.
शिल्पा ने खुद को बताया भाग्यशाली
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की ड्राइंग का वीडियो शेयर किया है. उनकी बेटी समीशा ने अपनी ड्राइंग में लिखा है, 'आई लव यू मॉम' और वीडियो में समीशा अपनी मां से उसकी बनाई ड्राइंग देखने के लिए कहती है. जिसको कहते हुए वे काफी क्यूट लग रही हैं. शिल्पा फिर अपनी बेटी से पूछती हैं, 'सबसे अच्छी लड़की कौन है?' इस पर समीशा खुद की ओर इशारा करती है. वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, 'मेरी बच्ची हैप्पी डॉटर्स डे, मेरी प्यारी समीशा, मुझे चुनने के लिए शुक्रिया'. साथ ही बैकग्राउंड में 'यू आर माई सनशाइन' गाना बज रहा है.
करण जौहर ने बच्चों संग सेलिब्रेट किया डॉटर्स डे
फिल्ममेकर करण जौहर ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने बेटे और बेटी के साथ केक काटकर बेटियों का खास दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस वीडियो में करण कहते हैं- हम बेटे और बेटियों का दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस पर उनकी बेटी जवाब देती है कि और मैं हमेशा आपको अपना पिता बनाना चाहूंगी. वीडियो के साथ करण ने कैप्शन लिखा- समानता.... कुछ ऐसा जिस पर मैं बहुत विश्वास करता हूं... और कुछ ऐसा जो मेरी मां ने मुझे सिखाया है. मेरे पिता भी एक फेमिनिस्ट थे. हो सकता है कि वे महिला सशक्तिकरण को पूरी तरह से समझ या एक्सप्रेस नहीं कर पाए हों, लेकिन उनके काम से यह साफ झलकता है. हम सभी पिंक पहनते हैं! हम सभी ब्लू भी पहनते हैं. हम एक-दूसरे को रक्षा बंधन के दिन राखी बांधते हैं और हम हर दिन बेटे और बेटियों का जश्न मनाते हैं... हम कोशिश करते हैं... अपना बेस्ट देने की. छोटी छोटी खुशियां बहुत जरुरी हैं'. इनके साथ ही एक्टर-कॉमेडियन राजपाल यादव ने भी अपनी बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं और उन्हें डॉटर्स डे विश किया.
राजपाल यादव ने बेटियों को विश किया डॉटर्स डे (Instagram)