दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करण देओल ने वैलेंटाइन डे पर पत्नी पर लुटाया प्यार, तस्वीरें शेयर कर बोले- 'मेरा प्यार मेरी रोशनी' - करण देओल और दृशा आचार्य

Valentine's Day 2024 : करण देओल शादी के बाद पत्नी दृशा आचार्य संग पहला वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. इस मौके पर करण ने पत्नी संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

करण देओल
करण देओल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 2:24 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 3:01 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड स्टार सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल आज 14 फरवरी को पत्नी दृशा आचार्य संग वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर कपल ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. करण और दृशा आचार्य ने बीते साल 2023 की 18 जून को बड़े धूमधाम से शादी रचाई थी. शादी के बाद करण और दृशा आचार्य अपना पहला वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. इस खास मौके पर करण ने पत्नि दृशा आचार्य संग खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छोड़ी हैं. इन तस्वीरों में कपल की ब्यूटीफुल केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

करण देओल ने अपनी पत्नी संग तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'मेरे प्यार और मेरी रोशन को वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद'. बता दें, इन तस्वीरों करण ने पत्नी के साथ अपने यादगार पल शेयर किए हैं. करण ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं और इनमें सारी तस्वीरें शादी के बाद की हैं. इनमें से एक तस्वीर हनीमून की भी है. बता दें, करण ने दृशा आचार्य को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी रचाई थी.

कपल की शादी बीते 18 जून 2023 को हुई थी. सनी देओल और बॉबी देओल ने करण की शादी में जमकर ढोल पर डांस किया था. इतना ही नहीं दिग्गज स्टार धर्मेंद्र ने पहले पोते की शादी में जमकर रंग जमाया था.

बता दें, करण की शादी में बहुत कम बॉलीवुड स्टार्स नजर आए थे. यहां तक कि सनी देओल ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और करण जौहर समेत किसी को भी बेटे की शादी में नहीं बुलाया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था कि देओल परिवार बॉलीवुड के लोगों जैसे नहीं हैं.

ये भी पढे़ें :करण ने दादा धर्मेंद्र के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर करते हुए कहा- मैं खुद को बहुत लकी...


Last Updated : Feb 14, 2024, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details