मुंबई: कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा ने 2 अप्रैल को अपना 43वां जन्मदिन मनाया है. एक्टर को इंडस्ट्री के काफी सारे मशहूर हस्तियों ने जन्मदिन की बधाइयां दी. खास दिन के लिए परिवार ने कपिल के दोस्तों के लिए एक पार्टी होस्ट की, जिसमें पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, सुनील ग्रोवर समेत कई लोग शामिल हुए. पंजाबी सिंगर ने सोशल मीडिया पर कपिल के केक कटिंग का वीडियो भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गुरु रंधावा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ बर्थडे बॉय भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में सिंगर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'लव यू ब्रो'.