दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PHOTOS : ग्लोबली हिट हुआ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो', 'किंग ऑफ कॉमेडी' ने की टीम संग सक्सेस पार्टी - Kapil Sharma - KAPIL SHARMA

The Great Indian Kapil Show Success Party : किंग ऑफ कॉमेडी कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल एक महीने में ही ग्लोबली हिट हो गया है. इस मौके पर कपिल शर्मा ने शो की पूरी टीम के साथ जमकर जश्न मनाया है. देखें तस्वीरें

Kapil Sharma
Kapil Sharma

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 1:23 PM IST

मुंबई : कॉमेडी की दुनिया के सरताज कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' दर्शकों के बीच छा गया है. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर बीती 30 मार्च से शुरू हुआ है और बीते एक महीने से ग्लोबल टॉप 10 टीवी नॉन-इंग्लिश सीरीज कैटेगरी में टॉप पर जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. अब, शो के सभी कॉमेडियन और मेकर्स इस अचीवमेंट का जमकर जश्न मना रहे हैं.

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार कपिल शर्मा अपनी पुरानी मंडली के साथ लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. इसमें सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक की शानदार वापसी हुई, जो दर्शकों को सबसे ज्यादा हंसाने के काम आते हैं. नेटफ्लिक्स पर आने के बाद से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' वर्ल्डवाइड फेमस हो चुका है. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की पॉपुलैरिटी विश्वभर में बढ़ती जा रही है.

वहीं, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सभी कॉमेडियन ने इस सक्सेस का जमकर लुत्फ उठाया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कपिल शर्मा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की सक्सेस पार्टी से तस्वीरें शेयर कर लिखा है, नेटफ्लिक्स+ग्लोबली ट्रेडिंग= पार्टी.

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की सक्सेस पार्टी में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर समेत पूरी टीम दिख रही है. वहीं, नेटफ्लिक्स इंडिया के चीफ कंटेंट ऑफिर बेला बजारिया और कंटेंट वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल भी टीम के साथ सक्सेस पार्टी करती दिखीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details