नई दिल्ली : कन्नड़ सिनेमा के शानदार एक्टर ऋषभ शेट्टी को उनकी बेहतरीन अदाकारा वाली फिल्म कांतारा को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है और इसके लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है. साल 2022 में कम बजट में बनी फिल्म कांतारा ने 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. कांतारा की कहानी ने पूरे इंडियन सिनेमा को हिलाकर रख दिया था. रजनीकांत समेत कई स्टार्स ने घर बुलाकर ऋषभ शेट्टी के अभिनय और उनकी फिल्म की तारीफ की थी.
क्या बोले ऋषश शेट्टी?
बता दें, कांतारा को खुद ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और वह फिल्म में लीड रोल में दिख रहे हैं. नेशनल अवार्ड मिलने पर एक्टर ने कहा है, हर फिल्म प्रभावी है, हमारा उद्देश्य ऐसी फिल्में बनाना है, जो समाज के सकारात्मक रूप से प्रभावित करे और समाज नया स्वरूप दे, एक कलाकार के लिए नेशनल अवार्ड बहुत सम्मान रखता है'.
नेशनल अवॉर्ड विनर्स लिस्ट
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में एक बार भारत की अलग-अलग भाषाओं में बनी फिल्मों को सम्मानित किया गया, जिनकी घोषणा बीती अगस्त 2024 में कर दी गई थी.
1. बेस्ट फीचर फिल्म: आट्टम
2. बेस्ट एक्टर: ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
3. बेस्ट एक्ट्रेस: नित्या मेनन और मानसी पारेख