हैदराबाद: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'कांतारा' से छाए एक्टर ऋषभ शेट्टी को नेशनल अवार्ड (2022) से नवाजा गया है. आज 16 अगस्त को 70वें नेशनल अवार्ड्स (2022) का एलान किया गया है. इसमें फिल्म कांतारा (2022) के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया है. वहीं, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर-2' (2022) को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है. दोनों ही फिल्में होम्बले प्रोड्क्शन बैनर तले बनी हैं. इस मौके पर संक्षिप्त में जानते हैं कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में.
ऋषभ शेट्टी की पर्सनल लाइफ
गौरतलब है कि ऋषभ ने फिल्मों में आने से पहले कई छोटी-मोटी नौकरी कर अपना गुजारा किया था. इस दौरान उन्होंने कभी पानी की बोतलें बेचीं तो कभी होटलों में नौकरी की. ऋषभ के पिता भास्कर शेट्टी एक एस्ट्रोलॉजर हैं. मां का नाम लक्ष्मी शेट्टी है. ऋषभ शेट्टी की बहन विप्रो कंपनी में काम करती हैं. वहीं, अच्छी फैमिली से होने के चलते ऋषभ शेट्टी ने अपना ध्यान फिल्मों की ओर किया.
कांतारा स्टार की वाइफ प्रगति शेट्टी हैं. ऋषभ और प्रगति की शादी साल 2017 में हुई थी. प्रगति पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. ऋषभ को शादी से एक बेटी और एक बेटा है. ऋषभ शेट्टी कार के भी शौकीन हैं और उनके पास ऑडी Q7, स्कोडा फाबिया जैसी लक्जरी कार भी हैं.