दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

साउथ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में मिला शव, फैंस के बीच शोक की लहर

कन्नड़ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना की मौत हो गई है. एक्ट्रेस की मौत की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है.

Shobitha Shivanna
शोभिता शिवन्ना (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 2, 2024, 9:35 AM IST

हैदराबाद: कन्नड़ सिनेमा इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई है. सिनेमा और टेलीविजन एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का शोभिता शिवन्ना अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई हैं. स्थानीय पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड की है.

शोभिता शिवन्ना की मौत पर स्थानीय पुलिस का बयान सामने आया है. पुलिस के अनुसार, एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने गचीबोवली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कोंडापुर में अपने आवास पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

पुलिस ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया गया है. उनकी दुखद मौत के पीछे का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, अधिकारी फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं.

शोभिता शिवन्ना की मौत खबर सुनकर उनके फैंस के बीच शोक की लहर लौड़ पड़ी है. फैंस यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने सुसाइड क्यों किया है.

शोभिता शिवन्ना ने कन्नड़ सिनेमा और टेलिविजन की दुनिया में कई छाप छोड़े हैं. शोभिता ने एराडोंडला मूरू, एटीएम: अटेम्प्ट टू मर्डर, ओंध काथे हेला, जैकपॉट और वंदना सहित कई लोकप्रिय फिल्मों में अपने अभिनय दिखाया था. वह गलीपाटा, मंगला गौरी, कोगिले, ब्रह्मगंटू, कृष्णा रुक्मिणी जैसे टीवी धारावाहिकों में भी रेगुलर काम करती थीं. फिलहाल शोभिता की मौत के बारे में और जानकारी का इंतजार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details