हैदराबाद :पॉपुलर कन्नड़ एक्टर दर्शन को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बेंगलुरु की कामाक्षीपाल्या पुलिस ने एक्टर दर्शन को मर्डर केस में हिरासत में लिया है. एक्टर दर्शन को पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए हिरासत में लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चित्रदुर्ग के रेणुकास्वामी मर्डर केस में एक्टर को हिरासत में लिया गया है. इस केस की जांच में एक आरोपी ने साउथ सुपरस्टार दर्शन का नाम लिया है, जिसके बिना पर एक्टर को हिरासत में लिया गया है. एक्टर पर आरोपी के संपर्क में रहने का आरोप है.
एक्टर समेत 13 लोग गिरफ्तार
रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में कामाक्षीपाल्या थाने की पुलिस ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा समेत कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाद में, आरोपियों को बॉरिंग अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. मेडिकल जांच पूरी होने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस उन्हें हिरासत में ले लेगी. एहतियात के तौर पर अस्पताल के पास पुलिस की कड़ी सुरक्षा की गई है. पुलिस ने कहा कि दर्शन और पवित्रा को हत्या के आरोप के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिससे और अधिक पूछताछ की जरूरत है. पुलिस के अनुसार, दर्शन और 13 अन्य लोगों को भी पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है, शव की पहचान रेनुकास्वामी के रूप में हुई है, यह शव 9 जून को मिला था.
क्या बोले पुलिस कमिश्नर?