दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कंगुवा' की रिलीज डेट बदली?, रजनीकांत-आलिया भट्ट नहीं कार्तिक आर्यन से होगी सूर्या की फिल्म की टक्कर - Kanguva release postponed - KANGUVA RELEASE POSTPONED

Kanguva Release Postponed: तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'कंगुवा' रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है. अब कंगुवा रजनीकांत और आलिया भट्ट की फिल्म से नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया से इस दिन बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करेगी. जाने कब रिलीज होगी फिल्म कंगुवा.

Kanguva release postponed
'कंगुवा' की रिलीज डेट बदली (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 26, 2024, 12:41 PM IST

हैदराबाद :तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' को लेकर चौंकाने वाला अपडेट आया हैं. 'कगुंवा' तमिल सिनेमा से साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म मौजूदा साल की 10 अक्टबूर को दशहरा के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस दिन साउथ सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत, अमिताभ बच्चन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म वेट्टैयन भी रिलीज होनी है. दशहरा पर कंगुवा का मुकाबला आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा से भी होगा. ऐसे में खबर आ रही है कि फिल्म कंगुवा की रिलीज डेट बदल गई है.

भूल भुलैया से टकरा आएगी फिल्म

रिपोर्ट्स की मानें तो कंगुवा के मेकर्स का बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म वेट्टैय्यन से मुकाबला करने का कोई मूड नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कंगुवा दिवाली 2024 को लिए तैयार हो रही है. कहा जा रहा है कि सूर्या और बॉबी की फिल्म दिवाली 2024 पर धमाका करने जा रही है. बता दें, दिवाली पर बॉलीवुड से कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से टकराने जा रही है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

पीरियड फैंटेसी फिल्म कंगुवा 31 नवंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है, लेकिन मेकर्स ने इन अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें सूर्या और बॉबी के खौफनाक सीन देखने को मिले थे. फिल्म में दिशा पटानी लीड रोल में होंगी. फिल्म बॉबी देओल मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में कोवई सराला, जिस्सू सेनगुप्ता, योगी बाबू, रेडिन किंग्स्ले, नटराजन सुब्रामण्यमस, आनंद राज, रवि राघवेंद्र, केएस रविकुमार, दीपा वेकंट सपोर्टिंग रोल में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details