दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kanguva Collection Day 14: सूर्या-बॉबी देओल की एपिक फैंटेसी एक्शन फिल्म ने की अबतक की सबसे कम कमाई - KANGUVA COLLECTION DAY 14

'कुंगवा' ने रिलीज के 14वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे कम कमाई की है. देखें सूर्या स्टारर ने कितनी कमाई की...

Kanguva
'कुंगवा' (@pharsfilm Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 28, 2024, 7:48 AM IST

हैदराबाद: सूर्या स्टारर एपिक फैंटेसी एक्शन फिल्म कंगुवा का वैश्विक प्रीमियर 14 नवंबर, 2024 को हुआ. फिल्म में सूर्या दोहरी भूमिका में हैं और इसमें बॉबी देओल, दिशा पटानी, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, नटराजन सुब्रमण्यम, कोवई सरला और केएस रविकुमार सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं.फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 2 सप्ताह हो चुका है. 2 सप्ताह में फिल्म 70 करोड़ रुपये का भी आंकड़ा नहीं कर पाई है. तो चलिए जानते हैं कि कंगुवा ने 14 दिनों में कितनी कमाई कर पाई हैं.

सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार, 'कंगुवा' ने भारत से 14 दिनों में 68.70 करोड़ रुपये की कमाई की है.14वें दिन, वेबसाइट के शुरुआती अनुमान के अनुसार, फिल्म ने 30 लाख रुपये कमाए हैं. बता दें सूर्या स्टारर की यह कमाई अब तक की सबसे कम कमाई है. 'कांगुवा' की भी ऑक्यूपेंसी दर बहुत कम है. बुधवार, 27 नवंबर को तमिल में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 11.61 प्रतिशत रही. बता

भारत में कंगुवा का कलेक्शन

दिन 1 - 24 करोड़ रुपये

दिन 2 - 9.5 करोड़ रुपये

दिन 3 - 9.85 करोड़ रुपये

दिन 4 - 10.25 करोड़ रुपये

दिन 5 - 3.15 करोड़ रुपये

दिन 6 - 3.25 करोड़ रुपये

दिन 7 - 2.4 करोड़ रुपये

दिन 8 - 1.9 करोड़ रुपये

पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन - 64.3 करोड़ रुपये

दिन 9 - 0.7 करोड़ रुपये

दिन 10 - 1.15 करोड़ न

दिन 11 - 1.35 करोड़ रुपये

दिन 12 - 0.47 करोड़ रुपये

दिन 13 - 0.43 करोड़ रुपये

दिन 14 - 0.30 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन - 68.7 करोड़ रुपये

सिवा की ननिर्देशित 'कंगुवा' ने बड़ी उम्मीदों के साथ बड़े पर्दे पर उतरी. हालांकि, यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही, जिसका मुख्य कारण इसकी कमजोर स्क्रिप्ट थी. अधिकांश दर्शकों ने फिल्म के डायलॉग की भी शिकायत की है. 350 करोड़ रुपये के विशाल बजट में बनकर तैयार हुई यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये कमाने के लिए संघर्ष कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details