हैदराबाद: सूर्या-बॉबी देओल के एक्शन ड्रामा 'कंगुवा' की हालत बिगड़ती जा रही है. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे फिल्म का कलेक्शन ग्राफ भी गिरता जा रहा है. 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कंगुवा के 9वें दिन के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने करोड़ में नहीं बल्कि लाख में कमाई की है, जो कि यह दर्शता है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में से उतर जाएगी.
सूर्या स्टारर कंगुवा के नए वीकेंड की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर और भी विनाशकारी गिरावट के साथ हुई है. फिल्म ने जहां ए सप्ताह में कुल 62.40 करोड़ कमाए हैं. वहीं 8वें दिन 1.9 करोड़ रुपये के साथ फिल्म ने 64.3 करोड़ रुपये का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की. फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में एंटर कर चुकी है.
कंगुवा के लिए नया वीकेंड विनाशकारी साबित हुआ. सैकनिल्क के शुरुआती रुझानों के अनुसार, शिवा की निर्देशित इस एक्शन फिल्म ने गुरुवार से शुक्रवार तक लगभग 68 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखी है.