दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 9: सूर्या-बॉबी देओल के एक्शन ड्रामा में भारी गिरावट, करोड़ छोड़ लाख में की कमाई - KANGUVA BOX OFFICE COLLECTION DAY 9

'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 9: सूर्या-बॉबी देओल स्टारर में भारी गिरावट दर्ज की है. आइ जानते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है...

Kanguva
'कंगुवा' पोस्टर (@sakthifilmfactory Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 23, 2024, 7:12 AM IST

हैदराबाद: सूर्या-बॉबी देओल के एक्शन ड्रामा 'कंगुवा' की हालत बिगड़ती जा रही है. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे फिल्म का कलेक्शन ग्राफ भी गिरता जा रहा है. 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कंगुवा के 9वें दिन के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने करोड़ में नहीं बल्कि लाख में कमाई की है, जो कि यह दर्शता है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में से उतर जाएगी.

सूर्या स्टारर कंगुवा के नए वीकेंड की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर और भी विनाशकारी गिरावट के साथ हुई है. फिल्म ने जहां ए सप्ताह में कुल 62.40 करोड़ कमाए हैं. वहीं 8वें दिन 1.9 करोड़ रुपये के साथ फिल्म ने 64.3 करोड़ रुपये का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की. फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में एंटर कर चुकी है.

कंगुवा के लिए नया वीकेंड विनाशकारी साबित हुआ. सैकनिल्क के शुरुआती रुझानों के अनुसार, शिवा की निर्देशित इस एक्शन फिल्म ने गुरुवार से शुक्रवार तक लगभग 68 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखी है.

फिल्म ने दूसरे शुक्रवार यानी 9वें दिन लगभग 61 लाख रुपये की कमाई की. इसमें तमिल का 34 लाख, हिंदी का 20 और तेलुगू का 7 लाख रुपये का योगदान रहा. 9 दिनों के बाद भारत में फिल्म की कुल कलेक्शन 64.91 करोड़ रुपये हो गया है. मौजूदा गति को देखते हुए यह अंदाजा लगया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी.

सिवा की निर्देशित फिल्म कंगुवा में सूर्या बॉबी देओल, दिशा पटानी अहम भूमिका में हैं. जबकि नटराजन सुब्रमण्यम, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, हरीश उमाथन और मंसूर अली खान को स्टार्स की भूमिका में नजर आए हैं. कंगुवा में कार्थी की दोहरी कैमियो भूमिका भी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details