हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'सिंघम' सूर्या शिवकुमार अपनी आगामी फिल्म 'कंगुवा' की रिलीज की तैयारी में जुट गए हैं. मेकर्स ने कंगुवा के प्रमोशन की शुरुआत कर दी है. उन्होंने इसकी शुरुआत मुंबई से की है. हाल ही में मेकर्स ने प्रमोशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. वहीं, सूर्या की अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गुरुवार, कंगुवा के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के प्रमोशन का वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है. हॉल में जैसे ही सूर्या शिवकुमार एंटर करते हैं, पूरा हॉल उनके नाम से गूंज उठा. वहीं, सुपरस्टार के साथ सेल्फी क्लिक करने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. इस वीडियो को साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया है, 'कंगुवा प्रमोशन की शानदार शुरुआत, पिंक विला इवेंट, मुंबई में हमारे कंगुवा उर्फ फ्रांसिस की देखें झलक'.
वहीं सोशल मीडिया पर फैंस ने प्रमोशन से सूर्या की तस्वीरें शेयर की है. सूर्या के एक फैन पेज ने एक्टर की तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें साउथ के सिंघम अपने चाहने वालों के साथ सेल्फी क्लिक करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद सूर्या और बॉबी देओल कंगुवा के प्रमोशन के लिए इवेंट में शामिल हुए, जहां दोनों ने प्रेस और दर्शकों से रूबरू हुए और उनके पूछे गए सवालों के जवाब दिए. इस दौरान वह साउथ सुपरस्टार अजीत के बारे में बात करते दिखें. बता दें, फिल्म का ऑडियो लॉन्च 26 अक्टूबर को चेन्नई में हो सकती है. इस ग्रैंड इवेंट में सलार एक्टर प्रभास और रजनीकांत के शामिल होने की उम्मीद है.
आगामी फिल्म 'कांगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस ऐतिहासिक पीरियड एक्शन ड्रामा में सूर्या मुख्य भूमिका में हैं. शिवा की निर्देशित इस फिल्म में बॉबी देओल खलनायक की भूमिका में हैं और दिशा पटानी मुख्य लीड लेडी के किरदार में नजर आएंगी.