चंडीगढ़: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जब वह दिल्ली जा रही थीं तो चंडीगढ़ हवाई एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. कंगना के मुताबिक, जब वह दिल्ली जाने वाली फ्लाइट यूके707 में चढ़ने के लिए एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पॉइंट पर जा रही थीं, तो सीआईएसएफ अधिकारी कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उनके साथ बहस की और फिर उन्हें थप्पड़ मार दिया. दिल्ली पहुंचकर कंगना ने सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और अन्य सीनियर ऑफिसर्स से मुलाकात की और घटना की शिकायत की. सीआईएसएफ जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है.
कंगना रनौत ने दी सफाई
इस घटना क्रम के बाद कंगना रनौत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैं अपने समर्थकों को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं. उन्होंने कहा कि यह घटना चंडीगढ़ एयरपोर्ट सिक्योरिटी जांच के दौरान हुई. उन्होंने कहा कि जब मैं सुरक्षा केबिन से बाहर आई तो दूसरी तरफ से एक सीआईएएफ महिला ने मुझे थप्पड़ मारा और गालियां देना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि जब मैंने उस महिला से पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वह किसानों की सपोर्टर हैं
'कंगना रनौत का डोप टेस्ट'