दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'मैं, कंगना रनौत ईश्वर की....' संसद में 'क्वीन' ने ली लोकसभा MP के रूप में शपथ - Kangana Ranaut Oath

Kangana Ranaut Oath In Parliament: कंगना रनौत ने सोमवार को लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली और पूरे समर्पण के साथ लोगों की सेवा में काम करने का वादा किया. शपथ के बाद उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा और उन्हें चेतावनी भी दी.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 10:30 PM IST

मुंबई: भाजपा नेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोमवार (24 जून) को 18वीं लोकसभा के पहले दिन संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया और एक सांसद के रूप में अपने निर्वाचन क्षेत्र - मंडी, हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करने का जो अवसर मिला है, उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने की कसम खाई.

कंगना ने सांसद के रूप में ली शपथ

कंगना रनौत ने एक सांसद के रूप में शपथ लेते हुए कहा, 'मैं, कंगना रनौत भगवान की शपथ लेती हूं...आज मैंने संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. मुझे लोगों की सेवा करने का जो अवसर मिला है, मैं उसे पूरी निष्ठा से पूरा करूंगी, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सभी दिन-रात एक साथ काम करेंगे'.

शपथ के बाद कंगना ने विपक्ष को दी चुनौती

हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर अपनी पहली जीत हासिल करने वाली एक्टर-पॉलीटिशियन कंगना रनौत ने सोमवार को लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली. अपने शपथ ग्रहण के बाद, रनौत ने विपक्ष को घेरा और उन्हें चुनौती देते हुए कहा, 'जैसा कि पीएम मोदी ने कहा, पूरे देश को उम्मीद है कि एक अच्छा विपक्ष बनकर उभरे तो देखते हैं आगे क्या होता है. ये सिर्फ चिल्लम चिल्ली करेंगे या वाकई कुछ मुल्यवान लेकर आएंगे ये तो वक्त ही बताएगा, देखते हैं आगे क्या होगा.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 24, 2024, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details