मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में ऐसी बात कह दी जिस पर कंगना ने उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें आड़े हाथों ले लिया. दरअसल सोनू ने उस फूड वेंडर को सपोर्ट किया जिसने खाने पर थुका. उन्होंने इसकी तुलना रामायण की शबरी से कर दी कि अगर शबरी के झूठे बेर श्रीराम खा सकते हैं तो इसमें गलत क्या है. जिसके बाद इस बात पर एक्ट्रेस-पॉलीटिशियन भड़क गईं और सोनू सूद को खरी खोटी सुना दी.
कंगना ने सोनू सूद पर किया कटाक्ष
एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना ने एक्स पर एक न्यूज रीपोस्ट की जिसमें लिखा था- चौंकाने वाली खबर...बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लोगों के खाने में थूकने को जायज ठहराया है. उन्होंने एक फूड वेंडर द्वारा खाने में थूकने को भगवान राम द्वारा शबरी के बेर खाने के समान बताया. उन्होंने कहा कि 'अगर भगवान राम शबरी के बेर खा सकते हैं, तो वे थूकी हुई रोटियां क्यों नहीं खा सकते?' उन्होंने कहा मानवता बरकरार रहनी चाहिए'. सोनू सूद पर निशाना साधते कंगना ने ट्वीट किया- आगे आप जानते हैं सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपनी इस सोच के साथ खुद की रामायण का निर्देशन करेंगे. वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण.