मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में एट्री कर ली है. कंगना इस लोकसभा चुनाव में बतौर बीजेपी उम्मीदवार अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं. कंगना रनौत इन दिनों जमकर चुनावी रैली कर रही हैं और लोगों को आश्वासन दे रही हैं कि वह उनके लिए क्या-क्या करेंगी. इस बीच कंगना रनौत को एक इंटरव्यू में भारत का पहला प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र को बताने पर खूब ट्रोल हो रही हैं. अब कंगना ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
आज, 5 अप्रैल को कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक आर्टिकल साझा करते हुए नेटिजन्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है, 'वे सभी जो मुझे भारत के पहले पीएम पर ज्ञान दे रहे हैं, इस स्क्रीन शॉट को अवश्य पढ़ें, यहां शुरुआती लोगों के लिए कुछ सामान्य ज्ञान है, वे सभी प्रतिभाशाली लोग जो मुझे कुछ शिक्षा प्राप्त करने के लिए कह रहे हैं.'