दिल्ली

delhi

सुभाष चंद्र बोस को भारत का पहला प्रधानमंत्री बताने पर ट्रोल हो रहीं कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस - Kangana Ranaut

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 6:12 PM IST

Kangana Ranaut : सुभाष चंद्र बोस को भारत का पहला प्रधानमंत्री बताने पर ट्रोल रहीं कंगना रनौत ने अब चुप्पी तीड़ दी है. जानिए बोलीं टकंट्रोवर्शियल क्वीन' .

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में एट्री कर ली है. कंगना इस लोकसभा चुनाव में बतौर बीजेपी उम्मीदवार अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं. कंगना रनौत इन दिनों जमकर चुनावी रैली कर रही हैं और लोगों को आश्वासन दे रही हैं कि वह उनके लिए क्या-क्या करेंगी. इस बीच कंगना रनौत को एक इंटरव्यू में भारत का पहला प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र को बताने पर खूब ट्रोल हो रही हैं. अब कंगना ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

आज, 5 अप्रैल को कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक आर्टिकल साझा करते हुए नेटिजन्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है, 'वे सभी जो मुझे भारत के पहले पीएम पर ज्ञान दे रहे हैं, इस स्क्रीन शॉट को अवश्य पढ़ें, यहां शुरुआती लोगों के लिए कुछ सामान्य ज्ञान है, वे सभी प्रतिभाशाली लोग जो मुझे कुछ शिक्षा प्राप्त करने के लिए कह रहे हैं.'

धाकड़ एक्ट्रेस ने लिखा है, 'उन्हें पता होना चाहिए कि मैंने आपातकाल नाम की एक फिल्म बनाई है, एक्टिंग की है, उसे डायरेक्ट किया है. जो मुख्य रूप से नेहरू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, इसलिए कृपया कोई मैन्सप्लेनिंग न करें. यदि मैं आपके आईक्यू से बहुत ज्यादा बोलती हूं तो आप मानते हैं कि मुझे जानकारी नहीं होगी, अच्छा मजाक आप पर है और यह घटिया है.'

कंगना रनौत

भाजपा की हिमाचल प्रदेश उम्मीदवार कंगना रनौत की एक हालिया क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस को स्वतंत्र भारत का पहला प्रधानमंत्री कहती दिख रही हैं. कंगना के इस बयान पर विपक्ष और नेटिजन्स ट्रोल करना शुरू कर दिए. हालांकि, वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि क्लिपिंग को मीडिया इंटरव्यू का है, जिसे चुनिंदा रूप से काटा गया है, जहां रानौत सवाल करती है कि बोस को पीएम क्यों नहीं बनाया गया.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 5, 2024, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details