अमिताभ बच्चन से कंपेयर करने पर घिरीं कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, अब खान्स और कपूर्स पर मारा ताना - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT
Kangana Ranaut : कंगना रनौत पहले खुद की तुलना अमिताभ बच्चन से की और जब ट्रोल होने लगी तों इस पर रिएक्ट करते हुए बॉलीवुड के खान्स और कपूर्स को आड़े हाथ ले लिया.
मुंबई :बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत इस वक्त और भी तेज तर्रार हो गई हैं. पहला तो यह है कि वह बतौर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रही हैं. जब से कंगना रनौत ने अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश की सीट मंडी से पर्चा भरा है, तब से वह नॉन-स्टॉप चुनावी रैलियां कर रही हैं. दूसरा यह है कि कंगना रनौत ने कहा है कि भारत में उन्हें उतना ही प्यार मिलता है, जितना कि 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन को. अब कंगना रनौत का यह बयान पूरे देश में फैल चुका है, लेकिन किसी के गले नहीं उतर रहा है. इस पर एक्ट्रेस खूब ट्रोल हो रही है. अब इस खबर को शेयर कर कंगना रनौत ने खुद एक पोस्ट शेयर कर इसका जवाब दिया है. इतना ही नहीं, कंगना ने बॉलीवुड के खान्स और कपूर्स और पर भी निशाना साधा है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
खान्स और कपूर्स पर कंगना का निशाना
कंगना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा है, 'मैंने स्पष्ट रूप से पहले ही बता दिया है कि भारत और इसके कई राज्यों से बतौर एक्ट्रेस और सच्ची राष्ट्रवादी होने के नाते मुझे ढेर सारा प्यार मिला है, ना सिर्फ मेरा अभिनय बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए मेरा काम देशभर में सराहा गया है, मेरा उन लोगों से सवाल है, जो इस पर आपत्ति जता रहे हैं, अगर मैं नहीं तो बिग बी के बाद कौन हैं, जिसे इतना प्यार मिले और हिंदी सिनेमा में इतनी इज्जत मिले?. क्या खान्स?.. कपूर्स ..? क्या मैं जान सकती हूं, मैं अपने आपको करेक्ट करना चाहूंगी'.
बता दें, कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें भारत में ठीक वैसा ही जनता का प्यार मिला है, जैसे की अमिताभ बच्चन को. कंगना के ऐसा कहने के बाद जनता भड़क गई और एक्ट्रेस की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर उनका यह भ्रम तोड़ने में लग गई.