हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की विवादित सांसद कंगना रनौत अपने अनर्गल बयानों के चलते खूब ट्रोल हो रही हैं. कंगना रनौत जब से बीजेपी सांसद बनी हैं, तब से अपने विवादित बयानों से खूब चर्चित हो रही हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने सिख समुदाय को यह कहकर भड़का दिया कि किसान आंदोलन में रेप हुए और लाशों के ढेर लगे. कंगना ऐसे बयान उस वक्त दे रही हैं, जब उनकी फिल्म इमरजेंसी आगामी 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हुआ है. वहीं, ट्रेलर से सिख समुदाय आहत हो गया है और कंगना को अब सिर कलम करने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
क्या है वीडियो में?
दरअसल, यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना रनौत को चप्पलों से मारने और उनका सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं. वहीं, कंगना रनौत ने इस वायरल वीडियो को पंजाब पुलिस को टैग कर एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में लोग कह रहे हैं कि अगर आपने फिल्म इमरजेंसी रिलीज की तो, आपको सरदारों ने मारना है, थप्पड़ तो खा ही लिया है, मुझे मेरे देश पर इतना भरोसा है कि मैं एक प्राउड इंडियन हूं और अगर मैं आपको अपने देश में कहीं भी देखता हूं खासकर महाराष्ट्र में तो हम अपने हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाईयों के साथ मिलकर तुम्हारा खास अंदाज में स्वागत करेंगे'.