दिल्ली

delhi

कंगना रनौत को फिल्म 'इमरजेंसी' पर सिर कलम की धमकी का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस ने लिया ये एक्शन - Kangana Ranaut

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 27, 2024, 9:44 AM IST

Kangana Ranaut Viral Video : कंगना रनौत को सिर कलम करने की धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कंगना रनौत ने क्या एक्शन लिया है. यहां जानें

Kangana Ranaut
कंगना रनौत (Movie Poster)

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की विवादित सांसद कंगना रनौत अपने अनर्गल बयानों के चलते खूब ट्रोल हो रही हैं. कंगना रनौत जब से बीजेपी सांसद बनी हैं, तब से अपने विवादित बयानों से खूब चर्चित हो रही हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने सिख समुदाय को यह कहकर भड़का दिया कि किसान आंदोलन में रेप हुए और लाशों के ढेर लगे. कंगना ऐसे बयान उस वक्त दे रही हैं, जब उनकी फिल्म इमरजेंसी आगामी 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हुआ है. वहीं, ट्रेलर से सिख समुदाय आहत हो गया है और कंगना को अब सिर कलम करने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

क्या है वीडियो में?

दरअसल, यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना रनौत को चप्पलों से मारने और उनका सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं. वहीं, कंगना रनौत ने इस वायरल वीडियो को पंजाब पुलिस को टैग कर एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में लोग कह रहे हैं कि अगर आपने फिल्म इमरजेंसी रिलीज की तो, आपको सरदारों ने मारना है, थप्पड़ तो खा ही लिया है, मुझे मेरे देश पर इतना भरोसा है कि मैं एक प्राउड इंडियन हूं और अगर मैं आपको अपने देश में कहीं भी देखता हूं खासकर महाराष्ट्र में तो हम अपने हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाईयों के साथ मिलकर तुम्हारा खास अंदाज में स्वागत करेंगे'.

क्यों दी कंगना रनौत को सिर कलम की धमकी?

इस वायरल वीडियो में दूसरा सिख व्यक्ति सतवंत सिंह और बेअंत सिंह को याद करता है. वो शख्स धमकी देते हुए कहता है कि बाबा दीप सिंह बिना शीश के हाथ में खंड़ा लेकर जंग लड़े थे, इतिहास को बदला नहीं जा सकता है, और अगर वह फिल्म में दिखता है कि वो आतंकवादी है, तो याद रखें कि जिस व्यक्ति को आप दिखा रहे हैं उसके साथ क्या हुआ था, मत भूलिए कि सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे, हम जानते हैं कि हम पर उंगली उठती रही है, उसे कैसे तोड़ना है तो उस संत के लिए हम अपना सिर कटवा भी देंगे तो जब सिर कटवा सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं'.

बता दें, फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत आजाद भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. वहीं, फिल्म साल 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर बेस्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details