मुंबई: साउथ मेगास्टार कमल हासन अपनी आगामी फिल्म 'इंडियन 2' की रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में, सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि 'इंडियन 2' को अगस्त तक के लिए टाला जा सकता है, जिसका लक्ष्य स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर रिलीज करना है. हालांकि, फिल्म मेकर्स ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के माध्यम से निर्णायक रूप से प्रतिक्रिया दी है, जिसमें पुष्टि की गई है कि बहुप्रतीक्षित, मेगा-बजट फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी.
'इंडियन 2' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट साझा किए हैं. इन पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि फिल्म इसी साल 12 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'इंडियन 2' तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म के बारे में रेगुलर अपडेट शेयर करके फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है.
मेकर्स ने 'इंडियन 2' का नया पोस्टर शेयर किया है और बताया कि मलेशिया, यूएसए समेत पूरी दुनिया में 12 जुलाई 2024 को इंडियन-2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी.