हैदराबाद: साउथ के मेगास्टार कमल हासन अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग के लिए एक्टर और टीम दिल्ली में है. इस टीम में सिलंबरासन उर्फ सिम्बु भी शामिल हो गए हैं. ठग लाइफ' की टीम ने एयरोसिटी दिल्ली के संकट मोचन हनुमान मंदिर में कुछ सीन सूट किए हैं. शूटिंग के बीच सेट से कमल हासन, सिम्बु, अभिरामी, नासर और वैयापुरी की तस्वीर लीक हुई है.
'ठग लाइफ' सेट से लीक हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. वायरल तस्वीर में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा है, वो है- कमल हासन और सिलंबरासन का नया लुक. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल के आखिरी हफ्ते में 'ठग लाइफ' की टीम फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंची. पिछले दो सप्ताह से मणिरत्नम और टीम दिल्ली में फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म का दिल्ली शेड्यूल 12 मई तक चलेगा. बाकी शेड्यूल चेन्नई होंगे.