दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

यहां हो रही कमल हासन की 'ठग लाइफ' की शूटिंग, सेट से वायरल हुई तस्वीर - kamal haasan - KAMAL HAASAN

Kamal Haasan: साउथ मेगास्टार कमल हासन इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में है. वे अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग कर रहे हैं. सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं. देखें वायरल तस्वीर...

Kamal Haasan
कमल हासन- ठग लाइफ का पोस्टर (डिजाइन फोटो- @ikamalhaasan/@dulQuer Twitter)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 11:14 AM IST

हैदराबाद: साउथ के मेगास्टार कमल हासन अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग के लिए एक्टर और टीम दिल्ली में है. इस टीम में सिलंबरासन उर्फ सिम्बु भी शामिल हो गए हैं. ठग लाइफ' की टीम ने एयरोसिटी दिल्ली के संकट मोचन हनुमान मंदिर में कुछ सीन सूट किए हैं. शूटिंग के बीच सेट से कमल हासन, सिम्बु, अभिरामी, नासर और वैयापुरी की तस्वीर लीक हुई है.

'ठग लाइफ' सेट से लीक हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. वायरल तस्वीर में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा है, वो है- कमल हासन और सिलंबरासन का नया लुक. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल के आखिरी हफ्ते में 'ठग लाइफ' की टीम फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंची. पिछले दो सप्ताह से मणिरत्नम और टीम दिल्ली में फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म का दिल्ली शेड्यूल 12 मई तक चलेगा. बाकी शेड्यूल चेन्नई होंगे.

'ठग लाइफ' को डायरेक्ट मणिरत्नम ने किया है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म में कमल हासन लीड करते नजर आएंगे. दिलचस्प बात ये है कि एक्टर ने फिल्म में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन भूमिका निभाई है. उन्होंने रत्नम के साथ मिलकर इसे लिखा है. दोनों 36 साल के बाद एक साथ कर रहे हैं. फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन, तृषा, दुलकर सलमान, जयम रवि, अभिरामी, गौतम कार्तिक, जोजू जॉर्ज और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे कई कलाकार शामिल है.

यह भी पढ़ें:

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details