दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करोड़ों रुपये में बिके 'कल्कि 2898 एडी' के OTT राइट्स, इन 2 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने लुटाया खूब पैसा - Kalki 2898 OTT Release and Rights - KALKI 2898 OTT RELEASE AND RIGHTS

Kalki 2898 OTT Release and Rights : कल्कि 2898 एडी के डिजिटल राइट्स सेल हो चुके हैं. वहीं, फिल्म ओटीटी पर कब तक आएगी. इस खबर में जानिए.

Kalki 2898 OTT Release and Rights
कल्कि 2898 एडी के डिजिटल राइट्स (IMAGE- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 4:28 PM IST

हैदराबाद :साउथ सिनेमा के मास स्टार प्रभास कल 27 जून को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने जा रहे हैं. प्रभास के फैंस को अब फिल्म कल्कि 2898 एडी का जरा भी इंतजार नहीं हो रहा है. कल्कि 2898 एडी ने एडवांस बुकिंग में देश और विदेश में करोड़ों रुपये छाप लिए हैं. कल्कि 2898 एडी एडवांस बुकिंग में रिकॉर्डतोड़ टिकट सेल कर रही है. वहीं, नॉर्थ अमेरिका में फिल्म कल्कि 2898 एडी ने एडवांस बुकिंग की प्री-सेल्स में 3 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं. अब कल्कि 2898 एडी के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि 2898 एडी के ओटीटी राइट्स दो दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स ने खरीदे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने हिंदी वर्जन के राइट्स 175 करोड़ और अमेजन प्राइम ने साउथ भाषाओं के राइट्स 200 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. हालांकि, मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

600 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी 'कल्कि 2898 एडी' ने ओटीटी राइट्स से कथिततौर पर कुल 375 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, फिलहाल कल्कि 2898 एडी की ओटीटी रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ और फिल्म थिएटर्स पर रिलीज होने के 8 हफ्ते यानि 2 महीने बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.

कल रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी

बता दें, कल्कि 2898 एडी को रिलीज होने में अब 24 घंटे का भी समय नहीं बचा है. फिल्म कल 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज होने जा रही है. फिल्म कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. कल्कि 2898 एडी एक माइथोलॉजी की दुनिया से होती हुई साइंस फिक्शन के टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में एंटर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details