दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ओपनिंग डे पर 'कल्कि 2898 एडी' तोड़ेगी RRR का रिकॉर्ड, 'बाहुबली 2' को भी धूल चटाएगी प्रभास की फिल्म - Kalki 2898 AD Box Office Prediction - KALKI 2898 AD BOX OFFICE PREDICTION

Kalki 2898 AD Box Office Day 1 Prediction : प्रभास अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी से ओपनिंग डे की कमाई से 'आरआरआर' रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. आरआरआर इंडियन सिनेमा की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वहीं, बाहुबली 2 एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा टिकट बेचने वाली फिल्म है. अब प्रभास की कल्कि इन दोनों फिल्मों के ये रिकॉर्ड मिट्टी में मिलाने आ रही है.

Kalki 2898 AD Worldwide Box Office Day 1 Prediction
ल्कि 2898 एडी' (IMAGE- INSTAGRAM)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 5:25 PM IST

हैदराबाद : 'कल्कि 2898 एडी' साल 2024 की अभी तक की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर देश ही नहीं बल्कि प्रभास के विदेशी फैंस में भी तगड़ा क्रेज है. फिल्म 'कल्कि 2898' एडी को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं, 'कल्कि 2898 एडी' देश और विदेश में एडवांस बुकिंग में मोटा पैसा कमा रही है. 'कल्कि 2898 एडी' की बीती 23 जून को ए़डवांस बुकिंग ओपन हो गई है और फिल्म ने 24 घंटे में 9 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. आइए जानते हैं 'कल्कि 2898 एडी' पहले दिन कितने करोड़ कलेक्शन कर रही है और किन-किन फिल्मों को पछ़ाड़ सकती हैं.

कल्कि 2898 एडी एक साइंस-फिक्शन पीरियड फिल्म है, जो दर्शकों के दिमाग के साथ खेलेगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण जैसी स्टेलर स्टार कास्ट एक साथ नजर आएगी. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में यह पहली बार है, जब यह सभी सुपरस्टार पर्दे पर साथ में दिखेंगे.

  • RRR का रिकॉर्ड तोड़ेगी कल्कि 2898 एडी ?

'कल्कि 2898 एडी' की हाइप को देखते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने बॉक्स ऑफिस के अनुमान लगाने शुरू कर दिए हैं. इसमें फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने कहा, दिग्गज ज्योतिष जेपी रेड्डी ने भविष्यवाणी की है कि फिल्म पहले दिन 257 करोड़ रुपये से वर्ल्डवाइड ओपनिंग लेगी, इसी के साथ राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ेगी. आरआरआर ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 223 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अगर 'कल्कि 2898 एडी' साल 2022 में रिलीज हुई 'आरआरआर' की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ देती है तो वह इंडियन सिनेमा की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन जाएगी.

  • इंडिया की टॉप 10 बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

आरआरआर- (223.5 करोड़)

बाहुबली 2- (214.5 करोड़)

सालार-(165.3 करोड़)

केजीएफ 2 - (162.9 करोड़)

लियो-(142 करोड़)

आदिपुरुष -(136.8 करोड़)

जवान- (129.6 करोड़)

साहो-(125.6 करोड़)

एनिमल-(115.9 करोड़)

पठान-(106 करोड़)

  • एडवांस बुकिंग में की छप्पर फाड़ कमाई

बता दें, कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में इंडिया में 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. इसमें फिल्म ने अबतक 3 लाख से ज्यादा टिकट सेल कर दिए हैं. वहीं, अभी फिल्म को रिलीज होने में 5 दिन बाकी है और यकीनन 'कल्कि 2898 एडी' अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' और शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकती है.

'बाहुबली 2' की ए़डवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा 6 लाख 50 हजार और 'जवान' की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 5.80 लाख (टिकट बुकिंग) है. वहीं, नॉर्थ अमेरिका में कल्कि 2898 एडी ने 2.5 बिलियन डॉलर की कमाई एडवांस टिकट बुक कर ली है. 'कल्कि 2898 एडी' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो पांच भाषाओं (तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज होगी. फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है.

  • टॉप 10 ए़डवांस बुकिंग वाली इंडियन फिल्में

बाहुबली 2- द कनक्लुजन-(6 लाख 50 हजार) (रिलीज- 2017)

जवान -(5 लाख 57 हजार) (रिलीज 2023)

पठान- (5 लाख 56 हजार) (रिलीज 2023)

केजीएफ-2(5 लाख 15 हजार) (रिलीज 2022)

एनिमल-(4 लाख 56 हजार) (रिलीज 2023)

वॉर- (4 लाख 10 हजार) (रिलीज 2019)

ठग्स ऑफ हिंदस्तां -( 3 लाख 46 हजार) (रिलीज 2018)

प्रेम रत्न धन पायो -(3 लाख 40 हजार) (रिलीज- 2015)

भारत-(3 लाख 16 हजार) (रिलीज 2019)

सुल्तान -( 3 लाख 10 हजार ) (रिलीज 2016)

दंगल - (3 लाख 5 हजार) (रिलीज 2016)

ये भी पढ़ें :

'कल्कि 2898 एडी' की हिंदी दर्शकों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू, टिकट सेल में अबतक 6 करोड़ का आंकड़ा पार - Kalki 2898 AD Hindi Advance Booking


WATCH: मथुरा से 'कल्कि 2898 एडी' का नया गाने का प्रोमो लॉन्च, घाट पर सजी महफिल - kalki 2898 AD


प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' के साथ हुआ बड़ा धोखा, टिकट बुकिंग में हुई इतनी बड़ी चूक - Kalki Or Kalki 2898 AD

ABOUT THE AUTHOR

...view details