हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज का इंतजार दिन ब दिन खत्म होता जा रहा है. प्रभास समेत कई दिग्गज बॉलीवुड और साउथ सितारों से सजी यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर प्रभास के फैंस के लिए तैयार है. 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर 10 जून को रिलीज होने जा रहा है. अब प्रभास के फैंस के लिए 10 जून तक रुकना भी भारी पड़ रहा है.
'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक माइलस्टोन साबित हो सकता है और यूट्यूब पर व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है. आइए जानते हैं. रिलीज के 24 घंटे के अंदर किन फिल्मों के ट्रेलर को सबसे ज्याद व्यूज मिले हैं और क्या 'कल्कि 2898 एडी' इनका रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.
प्रभास की पिछली फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर के ट्रेलर को रिलीज के 24 घंटों के अंदर 113.2 मिलियन व्यूज मिले थे.
केजीएफ 2 - 106 मिलियन व्यूज
आदिपुरुष-74 मिलियन व्यूज (प्रभास)
सालार ट्रेलर 2- 72.2 मिलियन व्यूज (प्रभास)
एनिमल- 71.3 मिलियन व्यूज
राधे श्याम 57.5 मिलियन व्यूज (प्रभास)
जवान - 55 मिलियन व्यूज
आरआरआर- 51 मिलियन व्यूज