उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

हॉलीवुड को टक्कर दे रही 'कल्कि 2898 एडी', सिनेमाघरों में हुई रिलीज, यहां जानें फिल्म रिव्यू - kalki movie review - KALKI MOVIE REVIEW

Kalki 2898 AD released, kalki movie review फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' देशभर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज होने के बाद तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Etv Bharat
सिनेमाघरों में रिलीज हुई कल्कि (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 27, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 9:13 PM IST

सिनेमाघरों में रिलीज हुई कल्कि (Etv Bharat)

हल्द्वानी/देहरादून(उत्तराखंड): फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ. गुरुवार को यह फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. जाने माने फिल्म अभिनेता सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की दर्शकों ने जमकर तारीफ की है. खासकर फिल्म की स्टोरी और वीएफएक्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

हल्द्वानी हल्दूचौड़ स्थित मूवी जॉन में कल्कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने बताया यह फिल्म हॉलीवुड को टक्कर देने वाली है. इस फिल्म में हर किराएदार की एक अलग भूमिका है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ ही प्रभास के रोल को काफी सराहा जा रहा है.
कुछ लोगों ने फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की है. कुछ लोगों का कहना है कि फर्स्ट हाफ से ज्यादा अच्छा सेकेंड हाफ है. फिल्म देखने के बाद कुछ दर्शकों ने कहा इंटरवल से पहले थोड़ा फिल्म थोड़ी बोरिंग रही, लेकिन उसके बाद जबरदस्त बनाई गई है. वहीं फिल्मों में सस्पेंस भी रखा गया है. यह सस्पेंस कहीं ना कहीं जब इसका पार्ट 2 आएगा तो लोगों को समझ में आएगा. वहीं, मूवी जॉन के मैनेजर बताया मंडे तक फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है. फिल्म देखने को लेकर दर्शकों में भी उत्साह देखा जा रहा है.

देहरादून सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स के ऑपरेटर मैनेजर समर मित्रा ने बताया कि आज 'KALKI 2898 AD' के सभी शो हाउसफुल हैं. लोगों में इस मूवी को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. मूवी रिव्यूज की अगर बात करें तो शाम 6 बजे खत्म हुये शो के बाद दर्शकों ने ईटीवी बारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने मूवी को पैसा वसूल बताया. फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन के अभिनय को सराहा जा रहा है. मूवी में इस्तेमाल बीएफएक्स और 3D इफेक्ट्स की यंगस्टर तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ फीमेल व्यूवर्स का कहना है कि मूवी बेहद अच्छी है. यह एक फैमिली शो है. इस मूवी को 10 में से 8 नंबर दिए जा सकते हैं. कुछ दर्शकों ने मूवी में एक्टिंग और एक्शन ड्रामा को देखते हुए इसे 10 में से 9 नंबर दिये.

पढ़ें-'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर के फैन हुए राजामौली समेत ये स्टार्स, बोले- फिल्म के आखिरी 30 मिनट... - SS Rajamouli Kalki 2898 AD

Last Updated : Jun 27, 2024, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details